अयोध्या: दिवाली की पूर्व संध्या यानी छोटी दिवाली के मौके पर राजा राम की नगरी अयोध्या 15.76 लाख दीपों से जगमगा उठी. इस पल के साक्षी देशवासियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी भी बने. इस दौरान राम भजनों के साथ रंगबिरंगी आसमानी आतिशबाजी ने हर किसी का मन मोह लिया.
15.76 लाख दीपों से जगमगाई अयोध्या, आतिशबाजी से आसमान सतरंगी, देखिए Video - अयोध्या की ताजा खबर
अयोध्या: दिवाली की पूर्व संध्या यानी छोटी दिवाली के मौके पर राजा राम की नगरी अयोध्या 15.76 लाख दीपों से जगमगा उठी. इस पल के साक्षी देशवासियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी भी बने. इस दौरान राम भजनों के साथ रंगबिरंगी आसमानी आतिशबाजी ने हर किसी का मन मोह लिया. चलिए आपको इस वीडियो के जरिए उन खास लम्हों से रूबरू कराते हैं.
इससे पूर्व पीएम मोदी ने रामलला के दर्शन किए. इसके बाद भगवान राम का राज्याभिषेक कर सभी को दिवाली की बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने भगवान राम के गुणों पर भी प्रकाश डाला. कहा कि हर देशवासी को कर्तव्य का पालन राजा राम की तरह करना चाहिए.
उन्होंने राम मंदिर निर्माण की प्रगति भी जानी. इसके बाद उन्होंने दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया. उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे. सरयू तट पर एक साथ 15.76 लाख दीये जलने से नजारा भव्य हो गया. इसे दिव्य बनाया आसमानी आतिशबाजी ने. राम भजनों के साथ आसमान पर एक के बाद एक छूटती रंगीन आतिशबाजी से नजारा सतरंगी हो गया. हर कोई इस पल को निहारता रहा. पीएम मोदी और सीएम योगी भी यह नजारा एकटक होकर देखते रहे.