दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला से फोन पर बात - वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला

तेलंगाना में वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की है. वाईएसआर तेलंगाना पार्टी के अनुसार पीएम मोदी ने उनकी गिरफ्तारी पर खेद जताया और सहानुभूति व्यक्त की है.

Prime Minister Narendra Modi spoke to YS Sharmila
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाईएस शर्मिला से की बात

By

Published : Dec 6, 2022, 6:04 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला से फोन पर बात की है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने वाईएस शर्मिला की हाल ही में हैदराबाद में खींची जा रही गाड़ी में गिरफ्तारी पर खेद व्यक्त किया और सहानुभूति व्यक्त की है. इस मौके पर पार्टी नेताओं की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी की शर्मिला से दो से तीन मिनट तक वाट्सएप कॉल हुई थी.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर पर गृह मंत्रालय की बैठक, रॉ और एनआईए चीफ पहुंचे कश्मीर

टैंकबंद पर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद वाईएस शर्मिला ने इसी मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी. शर्मिला ने अपनी गिरफ्तारी पर सहानुभूति के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया. दूसरी ओर, केसीआर ने सरकार की कड़ी आलोचना की. आरोप है कि कविता ने बथुकम्मा का किरदार निभाते हुए शराब घोटाले की शुरुआत की थी. शर्मिला ने आलोचना की कि केसीआर परिवार में हर कोई एक अलग नाटक के लिए पर्दा उठा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details