दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इन्वेस्टर्स समिट: FRI पहुंचने पर उत्तराखंडी इत्र से PM मोदी का स्वागत, अडानी-जिंदल-रामदेव ने दी निवेश की जानकारी - उत्तराखंड ताजा खबर

PM Narendra Modi attends Uttarakhand Global Investors Summit 2023 उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का शुभारंभ करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून कार्यक्रम स्थल FRI पहुंचे. रास्ते में पहाड़ी संस्कृति और लोकगीतों से प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया. पीएम पर फूलों की वर्षा की गई. अपने देहरादून दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू किए गए उत्तराखंड के दो मजदूरों गब्बर सिंह नेगी और पुष्कर सिंह से भी देहरादून में मुलाकात करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 10:27 AM IST

Updated : Dec 8, 2023, 3:32 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रतिभाग करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून FRI पहुंच चुके हैं. तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़) में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार उत्तराखंड पहुंचे हैं, जिससे बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता काफी उत्साहित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून पहुंचने के बाद कार्यक्रम स्थल FRI (फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट) तक उनके काफिले का जोरदार स्वागत किया गया. सड़क के दोनों ओर पीएम के काफिले पर फूलों की वर्षा की गई. इसके साथ ही पहाड़ी संस्कृति और लोकगीतों से पीएम का भव्य स्वागत किया गया.

वहीं, एफआरआई (फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट) पहुंचने के बाद राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी को उत्तराखंडी इत्र भेंट किया. वहीं, कार्यक्रम स्थल पहुंचकर पीएम ने सबसे पहले आर्ट एग्जिबिशन का उद्घाटन किया. बता दें कि कार्यक्रम में उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों के साथ स्वामी रामदेव व फिल्म जगत की जाने-माने लोग भी शामिल हैं.

स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एफआरआई में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सबसे पहले मुख्यमंत्री के संबोधन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सीएम के बाद उद्योगपति प्रणव अडानी ने अपना संबोधन प्रस्तुत किया. प्रणव अडानी अडानी ग्रुप के चेयरमैन हैं. उन्होंने गढ़वाल और कुमाऊं रीजन में अपने निवेश और इंडस्ट्री के बारे में जानकारी दी. प्रणव अडानी के बाद जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल ने समिट में संबोधन दिया और अपने आगामी एक्शन प्लॉन की जानकारी दी. उनके बाद आईटीसी के एमडी संजीव पुरी ने अपने विचार सामने रखे.

इसके बाद पतंजलि ग्रुप की ओर से योगगुरु बाबा रामदेव ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए अपना संबोधन प्रस्तुत किया. बाबा रामदेव के बाद सीईओ एमआर कल्याण चतुर्वेदी का संबोधन हुआ. टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लिमिटेड के चेयरमैन आर दिनेश ने भी निवेश को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए.

जिसके बाद पीएम मोदी उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के पहले करीब 44 हजार करोड़ रुपए की प्रोजेक्ट्स की ग्राउंडिंग करेंगे यानी उद्घाटन करेंगे. बता दें कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए धामी सरकार ने करीब तीन लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए है.
पढ़ें-यूकेजीआईएस 2023: पीएम मोदी करेंगे 44 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंडिंग, 'पीस टू प्रोस्पेरिटी' रहेगी थीम

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में ही उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू किए उत्तराखंड के दो मजदूर कोटद्वार से गब्बर सिंह नेगी और चंपावत के पुष्कर सिंह से भी मुलाकात करेंगे. गब्बर सिंह नेगी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी तारीफ भी की थी. दोपहर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली लौट जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे से बीजेपी काफी गदगद नजर आ रहा है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे का फायदा बीजेपी को किसी न किसी रूप में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मिलेगा.

Last Updated : Dec 8, 2023, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details