देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रतिभाग करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून FRI पहुंच चुके हैं. तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़) में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार उत्तराखंड पहुंचे हैं, जिससे बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता काफी उत्साहित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून पहुंचने के बाद कार्यक्रम स्थल FRI (फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट) तक उनके काफिले का जोरदार स्वागत किया गया. सड़क के दोनों ओर पीएम के काफिले पर फूलों की वर्षा की गई. इसके साथ ही पहाड़ी संस्कृति और लोकगीतों से पीएम का भव्य स्वागत किया गया.
वहीं, एफआरआई (फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट) पहुंचने के बाद राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी को उत्तराखंडी इत्र भेंट किया. वहीं, कार्यक्रम स्थल पहुंचकर पीएम ने सबसे पहले आर्ट एग्जिबिशन का उद्घाटन किया. बता दें कि कार्यक्रम में उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों के साथ स्वामी रामदेव व फिल्म जगत की जाने-माने लोग भी शामिल हैं.
स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एफआरआई में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सबसे पहले मुख्यमंत्री के संबोधन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सीएम के बाद उद्योगपति प्रणव अडानी ने अपना संबोधन प्रस्तुत किया. प्रणव अडानी अडानी ग्रुप के चेयरमैन हैं. उन्होंने गढ़वाल और कुमाऊं रीजन में अपने निवेश और इंडस्ट्री के बारे में जानकारी दी. प्रणव अडानी के बाद जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल ने समिट में संबोधन दिया और अपने आगामी एक्शन प्लॉन की जानकारी दी. उनके बाद आईटीसी के एमडी संजीव पुरी ने अपने विचार सामने रखे.