वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5:45 बजे लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गए. वहां से वह वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हुए. सभास्थल पर पहुंचते ही उनका स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर 12110 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना, पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चेक और प्रमाणपत्र वितरित किए. पीएम ने आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए. पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं.
पीएम मोदी ने भारत माता की जय , हर-हर महादेव, माता अन्नपूर्णा की जय और गंगा मइया की जय के उद्घघोष से अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि सावन के महीने की शुरुआत हो, बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद हो और बनारस के लोगों का साथ हो, फिर तो जीवन बिल्कुल धन्य हो जाता है. मैं जानता हूं कि आजकल काशी के आप लोग बहुत व्यस्त हैं. काशी में रौनक ज्यादा हो रही है. देश-दुनिया से हजारों शिव भक्त बाबा को जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं. इस बार तो सावन की अवधि भी बहुत अधिक है. इस बार बाबा के दर्शन के लिए रिकार्ड संख्या में भक्तों का आना तय है लेकिन इन सबके साथ एक और बात तय है अब जो भी बनारस आई तो खुश होके ही जाई.
मुझे बहुत ज्यादा चिंता नहीं होती है कि इतने सारे लोग आएंगे, बनारस में सब कैसे मैनेज होगा. काशी के लोग तो मुझे सिखा देते हैं मैं उनको सिखा नहीं सकता हूं. अभी जी20 के लोगों का काशी के लोगों ने भव्य स्वागत किया. पूरी दुनिया में काशी की वाहवाही हो रही है. काशी के लोग सब संभाल लेंगे. आप लोगों ने काशी विश्वनाथ धाम और पूरे परिसर को इतना भव्य़ बना दिया है कि जो यहां आ रहा है, गदगद होकर जा रहा है. ये बाबा की इच्छा ही थी कि हम उसे पूरा करने का निमित्त बन पाए. ये हम सभी का सौभाग्य है.
आज काशी समेत यूपी को 12 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उपहार मिला है. हमने जो काशी की आत्मा को बनाए रखने के लिए नूतन काया का संकल्प लिया है ये उसका विस्तार है. इनमें रेल, रोड, घाटों समेत कई प्रोजेक्ट हैं. इन विकास कार्यों के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. मेरी पीएम आवास योजना और आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से बात की. पहले की योजनाएं एसी कमरों में बनती थी, जमीन पर उनका क्या हश्र हो रहा है ये तब की सरकारों को पता ही नहीं चलता था. बीजेपी सरकार ने सीधे लाभार्थियों से बात की. इसका फायदा हुआ की हर सरकारी विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाने लगे.
अब किसी के लिए गुणा गणित का कोई सवाल ही नहीं बचा है. जिन लोगों ने भ्रष्ट सरकारें चलाईं आज वे लाभर्थी का नाम सुनकर तिलमिला जाते हैं. अब सही लोगों तक लाभ पहुंच रहा है. पहले गरीब की कोई पूछ नहीं था. भाजपा सरकार में आज लाभार्थी सच्चे सेक्यूलर का उदाहरण बन गया है. हम पूरी ताक लगा रहे हैं कि हम योजना को खोजकर अंतिम लाभार्थी तक लाभ पहुंचाएंगे. कमीशन लेने वालों की दुकान बंद. दलाली लेने वालों की दुकान बंद और घोटाले करने वालों की दुकान बंद. बीते नौ वर्षों में हमने सिर्फ एक परिवार और एक पीढ़ी के लिए योजनाएं नहीं बनाई बल्कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुधर जाए इसका ध्यान रखा है. देश में चार करोड़ लोगों को पीएम आवास योजना के तहत आवास दिए गए हैं. कहा कि हमने दी सामाजिक न्याय और गरीब को स्वाभिमान की गारंटी दी. उन्होंने काशी नगर निगम चुनाव में जनादेश के प्रति अपना आभार जताया.