नई दिल्ली: गुजरात का चुनाव खत्म होते ही एक बार फिर बीजेपी ने आगे के चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. यही वजह है कि गुजरात में चुनाव प्रचार खत्म होते ही बीजेपी ने एक दिन भी बगैर गंवाए पार्टी की दो दिन की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में प्रधानमंत्री ने 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के पदाधिकारियों को तैयार रहने और जीत के लिए जी जान से जुट जाने का दम भरा. गुजरात और हिमाचल का चुनाव खत्म हुआ नहीं कि बीजेपी 2023 में 9 राज्यों में होने वाले चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई.
गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने के फौरन बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली पहुंचे और सीधे बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की शुरुआत की और पदाधिकारियों को संबोधित भी किया. सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री ने अपनी बैठक में जी-20 जिसकी अध्यक्षता भारत को मिली है, उसको देश के लिए गर्व की बात बताया और पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भी ये निर्देश दिया कि पार्टी के नेता इससे संबंधित जानकारियां जनता तक पहुंचाएं.