वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. प्रधानमंत्री का हवाई जहाज लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. यहां से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से सीधे पुलिस लाइन के लिए रवाना हाे गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पीएम का स्वागत किया. प्रधानमंत्री कुछ ही देर में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वन वर्ल्ड टीबी समिट कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पीएम बनारस को लगभग 1780 करोड़ रुपए की 28 परियोजनाओं की सौगात भी देंगे.
प्रधानमंत्री टीबी-मुक्त पंचायत पहल की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन समेत अलग-अलग देशों के हेल्थ एक्सपर्ट भी मौजूद रहेंगे. 3 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा.
इसके बाद प्रधानमंत्री 1780 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. ये परियोजनाएं वाराणसी के परिदृश्य में मील का पत्थर साबित होंगी. शहर के लोगों के जीवन को और आसान बनाएंगी. प्रधानमंत्री वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक पैसेंजर रोप-वे का शिलान्यास करेंगे. इस परियोजना से पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और निवासियों का आवागमन सुविधाजनक होगा.
जिला प्रशासन के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह करीब 10:30 बजे विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे. यह शिखर सम्मेलन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) और स्टॉप टीबी पार्टनरशिप द्वारा आयोजित किया जा रहा है. वर्ष 2001 में स्थापित स्टॉप टीबी पार्टनरशिप संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित एक संगठन है, जो टीबी से पीड़ित लोगों, समुदायों और देशों की आवाज को मुखर करता है.
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री टीबी-मुक्त पंचायत पहल 'एक संक्षिप्त टीबी निवारक उपचार (टीपीटी)' का आधिकारिक रूप से अखिल भारतीय स्तर पर शुभारंभ करेंगे. टीबी के लिए परिवार केन्द्रित देखभाल मॉडल और भारत की वार्षिक टीबी रिपोर्ट 2023 जारी करेंगे. प्रधानमंत्री टीबी के उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति के लिए चुनिंदा राज्यों/केन्द्र- शासित प्रदेशों और जिलों को पुरस्कृत भी करेंगे. यह सम्मेलन राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रमों से मिली सीख को प्रदर्शित करने का एक अवसर भी होगा. इस शिखर सम्मेलन में 30 से अधिक देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.
पैसेंजर रोप-वे का शिलान्यास करेंगे पीएम :प्रधानमंत्री वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक पैसेंजर रोप-वे का शिलान्यास करेंगे. इस परियोजना की लागत लगभग 645 करोड़ रुपए होने का अनुमान है. 5 स्टेशनों वाली यह रोप-वे प्रणाली 3.75 किलोमीटर लंबी होगी. इससे पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और वाराणसी के निवासियों का आवागमन सुविधाजनक होगा. प्रधानमंत्री नमामि गंगे योजना के तहत भगवानपुर में 55 एमएलडी क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे. इस प्लांट का निर्माण 300 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से किया जाएगा. प्रधानमंत्री खेलो इंडिया योजना के तहत सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य के दूसरे और तीसरे चरण का शिलान्यास करेंगे.