दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश की आजादी के लिए मैनें भी सत्याग्रह किया था : पीएम मोदी

Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi

By

Published : Mar 26, 2021, 10:33 AM IST

Updated : Mar 26, 2021, 5:37 PM IST

17:06 March 26

पीएम मोदी का राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम पर संबोधन

पीएम मोदी, ढाका में राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम पर संबोधन के दौरान कहा कि राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, प्रधानमंत्री शेख हसीना और बांग्लादेश के नागरिकों का मैं आभार प्रकट करता हूं. आपने अपने इन गौरवशाली क्षणों में, इस उत्सव में भागीदार बनने के लिए भारत को सप्रेम निमंत्रण दिया. 

पीएम ने कहा कि मैं सभी भारतीयों की तरफ से आप सभी को, बांग्लादेश के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई देता हूं. मैं बॉन्गोबौन्धु शेख मुजिबूर रॉहमान को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने बांग्लादेश और यहां के लोगों के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया. 

पीएम ने कहा कि आज भारतीय सेना के उन वीर जवानों को भी नमन करता हूं जो मुक्तिजुद्धो में बांग्लादेश के भाइयों-बहनों के साथ खड़े हुए. जिन्होंने मुक्तिजुद्धो में अपना लहू दिया, अपना बलिदान दिया, और आज़ाद बांग्लादेश के सपने को साकार करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई.

 पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरी उम्र 20-22 साल रही होगी, जब मैंने और मेरे कई साथियों ने बांग्लादेश के लोगों की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था. बांग्लादेश की आजादी के लिए संघर्ष में शामिल होना, मेरे जीवन के भी पहले आंदोलनों में से एक था. 

ये एक सुखद संयोग है कि बांग्लादेश के आजादी के 50 वर्ष और भारत की आजादी के 75 वर्ष का पड़ाव, एक साथ ही आया है. हम दोनों ही देशों के लिए, 21वीं सदी में अगले 25 वर्षों की यात्रा बहुत ही महत्वपूर्ण है. हमारी विरासत भी साझी है, हमारा विकास भी साझा है.

16:35 March 26

नेशनल परेड ग्राउंड पहुंचे मोदी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश पीएम शेख हसीना के साथ राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने ढाका के नेशनल परेड ग्राउंड में पहुंचे.

16:34 March 26

अब्दुल मोमिन के साथ बैठक की

 ढाका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए.के.अब्दुल मोमिन के साथ बैठक की.

12:37 March 26

बांग्लादेश में PM मोदी, वॉर मेमोरियल के बाद भारतीय समुदाय से मुलाकात

पीएम मोदी बांग्लादेश में

11:33 March 26

प्रधानमंत्री मोदी ढाका में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया. 

10:20 March 26

पीएम का बांग्लादेश दौरा-लाइव

वीडियो

ढाका :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे जहां हवाई अड्डे पर उनका स्वागत उनकी समकक्ष शेख हसीना ने किया. कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद अपनी इस पहली विदेश यात्रा के दौरान वह दोनों देशों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर विशेष तौर पर तैयार बोइंग 777 पर सवार होकर मोदी ढाका पहुंचे. विमान से उतरने के क्रम में ही उन्होंने मास्क पहना, फिर हसीना से मुलाकात की और कुशल क्षेम साझा किया.

प्रधानमंत्री मोदी को हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा बलों के जवानों ने सलामी दी.

मोदी ने अपने दौरे से पहले बृहस्पतिवार को ट्वीट कर कहा कि बांग्लादेश के साथ भारत की साझेदारी ‘पड़ोस प्रथम’ नीति का अहम स्तंभ है तथा दोनों देश इसे और गहरा व बहुआयामी बनाने को प्रतिबद्ध हैं.

उन्होंने कहा था कि वह बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जीवन और आदर्शों को याद करने, बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई व दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों के 50 वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित समारोहों में शिरकत करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री का सावर जाने का कार्यक्रम है. यहां स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर 1971 की बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई के शहीदों को वह श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

इसके बाद प्रधानमंत्री धानमोंडी, 32 स्थित बंगबंधु स्मारक जाएंगे और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान को श्रद्धांजलि देंगे.

प्रधानमंत्री नेशनल परेड स्क्वॉयर पर आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे. इस समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति अब्दुल हमीद होंगे. इसकी अध्यक्षता शेख हसीना करेंगी.

शाम में प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना संयुक्त रूप से बंगबंधु-बापू संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे.

अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी गोपालगंज जिले के तुंगीपाड़ा में 'बंगबंधु' शेख मुजीबुर रहमान के स्मारक पर भी जाएंगे. वह उस स्थान पर जाने वाले पहले गणमान्य भारतीय होंगे.

प्रधानमंत्री का पौराणिक परंपरा की 51 शक्तिपीठों में से एक प्राचीन जशोरेश्वरी काली मंदिर में देवी काली की पूजा अर्चना करने और ओराकांडी में मतुआ समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ संवाद का भी कार्यक्रम है.

शनिवार की दोपहर मोदी प्रधानमंत्री कार्यालय में हसीना के साथ वार्ता करेंगे. इस दौरान पांच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. कुछ परियोजनाओं का भी वह डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे.

स्वदेश रवाना होने से पहले वह राष्ट्रपति अब्दुल हमीद से भी मुलाकात करेंगे.

मोदी का बांग्लादेश दौरा ऐसे समय में हुआ है जब पड़ोसी देश शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी मुजीब वर्ष, देश की आजादी के 50 साल का उत्सव और भारत-बांग्दलादेश संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर समारोह मना रहा है.

Last Updated : Mar 26, 2021, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details