दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Vande Bharat Express : पीएम मोदी ने आज केरल की पहली वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को केरल पहुंचे. आज वह केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई. इससे पहले सोमवार को उन्होंने ईसाई समुदाय के वरिष्ठ पादरियों के साथ बैठक की.

Vande Bharat Express
पीएम मोदी की फाइल फोटो

By

Published : Apr 25, 2023, 10:35 AM IST

Updated : Apr 25, 2023, 11:22 AM IST

तिरुवनंतपुरम :केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई. तिरुवनंतपुरम-कासरगोड खंड पर 22 अप्रैल को ट्रायल रन किया गया था. ट्रेन तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम सहित 11 जिलों को कवर करेगी. केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलेगी. सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को शुरू में तिरुवनंतपुरम और कन्नूर के बीच चलाने की योजना थी, लेकिन बाद में इस सेवा को कासरगोड तक बढ़ा दिया गया.

ट्रेन तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझीकोड, कन्नूर और कासरगोड सहित 11 जिलों से होकर गुजरेगी. बताया गया कि यह करीब 8 घंटे में करीब 588 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. ट्रेन कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर, शोरनूर, कोझिकोड और कन्नूर में रुकेगी. ट्रेन तिरुवनंतपुरम से सुबह 5.20 बजे चलेगी और दोपहर 1.25 बजे कासरगोड पहुंचेगी. गुरुवार को छोड़कर सभी दिन ट्रेन चलेगी.

नियमित सेवाएं बुधवार को कासरगोड स्टेशन से 26 अप्रैल को दोपहर 2.30 बजे और तिरुवनंतपुरम स्टेशन से 28 अप्रैल को शुरू होंगी. कासरगोड से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल (ट्रेन नंबर-20633) के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया 1,520 रुपये होगा जिसमें 308 रुपये खानपान शुल्क और 2,815 रुपये एक्जीक्यूटिव क्लास में शामिल हैं, जिसमें खानपान शुल्क के रूप में 369 रुपये शामिल हैं.

तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से कासरगोड (ट्रेन संख्या- 20634) तक वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया चेयर कार में 1590 रुपये होगा, जिसमें खानपान शुल्क के रूप में 379 रुपये और कार्यकारी कैस में 2,880 रुपये शामिल होंगे, जिसमें खानपान शुल्क के रूप में 434 रुपये भी शामिल होंगे. हालांकि, रेलवे ने कहा इस ट्रेन में खाने का विकल्प वैकल्पिक है और अगर यात्री 'नो फूड ऑप्शन' चुनता है तो कैटरिंग चार्ज किराए में शामिल नहीं होगा.

पढ़ें : PM Modi In Kerala : पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल में पादरियों के साथ की बैठक

पढ़ें : Kerala Governor: कोच्चि हवाईअड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी के लिए नहीं आएंगे केरल के गवर्नर

Last Updated : Apr 25, 2023, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details