नई दिल्ली:जी20 के सफल आयोजन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार बीजेपी ऑफिस का रुख करेंगे. प्रधानमंत्री पार्टी में पहले से ही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए आनेवाले थे. यह बैठक बीजेपी मुख्यालय में बुधवार शाम को होनी है, लेकिन पार्टी ने इस कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए पहले प्रधानमंत्री का स्वागत करने का फैसला किया है. इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा की जाएगी.
पार्टी के नेताओं का कहना है की जी20 के सफल आयोजन के बाद पहली बार प्रधानमंत्री बीजेपी ऑफिस आएंगे. पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. यही वजह है की दिल्ली एनसीआर से हजारों कार्यकर्ता बुधवार को शाम 6 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. गाजे बाजे के साथ पीएम का स्वागत किया जाएगा. इस अवसर पर पीएम कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. बीजेपी जी20 की सफलता का सेहरा पीएम मोदी के सर बांधेगी. बता दें की मंगलवार को पीएम ने पीएमओ के अधिकारियों से मिलकर जी20 पर उनके अनुभव सुने थे. उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी विदेश मंत्रालय के दफ्तर सुषमा स्वराज भवन में जी 20 सचिवालय पहुंचे थे.