दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi Bhilwara visit : आज देवनारायण भगवान की 1111वीं जयंती में शामिल होंगे PM मोदी, जानें मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम - Modi in Rajasthan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आ रहे हैं. पीएम यहां आसींद पंचायत समिति की मालासेरी ग्राम पंचायत स्थित भगवान श्री देवनारायण जी की 1111वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

PM Modi Bhilwara visit
PM Modi Bhilwara visit

By

Published : Jan 28, 2023, 8:05 AM IST

भीलवाड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भीलवाड़ा जिले के मालासेरी ग्राम पंचायत स्थित भगवान श्री देवनारायण की जन्म स्थली पर पहुंचेंगे. यहां पीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. पीएम यहां 11:25 बजे पर देवनारायण जन्म स्थली पहुंचेंगे. यहां वो सबसे पहले भगवान श्री देवनारायण के दर्शन करेंगे और फिर इसके बाद विष्णु महायज्ञ में पूर्णाहुति करने के उपरांत विशाल सभा को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 9.20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से इंडियन एयरफोर्स के विशेष विमान से उदयपुर के लिए रवाना होंगेत. वे सुबह 10.30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद 10.35 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से एमआई-17 हेलीकॉप्टर से भीलवाड़ा के मालासेरी डूंगरी हेलीपेड के लिए उड़ान भरेंगे. सुबह 11.25 बजे वे मालासेरी हेलीपेड पहुंचेंगे. पीएम मोदी का सुबह 11.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का कार्यक्रम है.

पढ़ें-PM Modi Rajasthan Visit: चार माह में मोदी का तीसरा दौरा, जानिए क्या है सियासी मायने

सुबह 11.30 से 12.45 बजे तक पीएम मोदी भगवान श्री देवनारायणजी के 1111वें अवतरण मोहत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस दौरान वे देवनारायण मंदिर में पूजा करेंगे और फिर जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1 बजे पीएम मोदी मालासेरी डूंगरी हैलीपेड से वापस भीलवाड़ा के लिए रवाना होंगे. फिर दोपहर 1.55 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से रवाना होकर दोपहर 3.05 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- PM Modi Bhilwara visit : गुर्जर समाज के लोकदेवता के जन्मोत्‍सव में शामिल होंगे PM, यहां समझिए सियासी मायने

मोदी की जनसभा को लेकर मंदिर प्रबंधन समिति की खास तैयारी : भगवान श्री देवनारायण जी का जन्म मालासेरी डूंगरी में 1111 वर्ष पूर्व माघ माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था. ऐसे में उनके जन्मोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो रहे हैं. इस जन्मोत्सव को सफल बनाने के लिए पूर्व में मंदिर के पुजारी हेमराज पोसवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजनेताओं और अन्य लोगों के माध्यम से पत्र भेजकर यहां आने का निमंत्रण दिया था. पीएम ने इस नियंत्रण को स्वीकार किया और आज वो यहां आ रहे हैं. यहां धर्म सभा को सफल बनाने के लिए मालासेरी मंदिर कमेटी की ओर से पूरे देश में भक्तों को बुलाने के लिए 1111 किलो पीले चावल व मिट्टी बांट न्योता भेजा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details