जयपुर.राजस्थान में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है. जिसकी भाजपा की ओर से तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी कड़ी में पार्टी की ओर से निकाली गई परिवर्तन संकल्प यात्राओं के सामूहिक समापन के उपलक्ष्य में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर के दादिया में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर बरसे. पीएम ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान में कांग्रेस ने सरकार चलाई है, वो जीरो नंबर की हकदार है, इसलिए राजस्थान के लोगों ने अब ठान लिया है कि गहलोत सरकार को हटाकर भाजपा को वापस लाना है.
आगे उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों से राजस्थान की जनता परेशान है, क्योंकि गहलोत सरकार ने जनता को भ्रष्टाचार और अपराध के अलावा कुछ नहीं दिया है. यहां के युवा, किसान, व्यापारी और बहन-बेटियां खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं. यही वजह है कि अब राज्य की जनता इन्हें सत्ता से बेदखल करने जा रही है.
इसे भी पढ़ें -PM Modi In Jaipur : पार्किंग से लेकर मंच तक मुस्तैद केसरिया वेशभूषा में महिलाएं, नारी शक्ति वंदन विधेयक की खुशी में पुष्प वर्षा से स्वागत की तैयारी
33 प्रतिशत महिला आरक्षण पर बोले पीएम -वहीं, महिला आरक्षण को लेकर पीएम ने कहा कि अनेक दशकों से हमारी माताएं-बहनें लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण की आस लगाए बैठी थीं. उनकी यह उम्मीद आपके वोट की ताकत ने पूरी करके दिखाई है. आपके वोट ने मुझे चुना और मैंने आपकी सेवा की गारंटी दी. आज आपकी ये गारंटी मैंने पूरी कर दी है. इससे पहले उन्होंने कहा- ''मैं जयपुर ऐसे समय मेंआया हूं, जब भारत का गौरव सातवें आसमान पर है. जहां कोई नहीं पहुंच पाया, चांद की उस सतह पर भारत पहुंचा है. पूरी दुनिया भारत के पराक्रम से हैरान है.''
जो कहा, वो किया -पीएम ने कहा कि वो राजस्थान अनगिनत बार आ चुके हैं, लेकिन इतनी बड़ी तादाद में माताओं-बहनों की सभा को पहली बार उन्हें संबोधित करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि वो देश के विकास और सेवा के लिए दिन-रात काम करते हैं. यही वजह है कि वो जो कहते हैं उसे करके दिखाते हैं. वो कभी हवा में बातें नहीं करते हैं. चाहे तो नौ साल का ट्रैक रिकॉर्ड देख सकते हैं.
भ्रष्टाचारियों पर चल रहा डंडा -पीएम ने कहा कि मैंने वन रैंक-वन पेंशन का वादा किया था, उसे पूरा कर दिया गया है. अब तक इस पेंशन से लोगों को 70 हजार करोड़ रुपए मिल चुके हैं. कांग्रेस सिर्फ 500 करोड़ से वन रैंक-वन पेंशन देना चाहती थी. जब नीयत साफ होती है, खुद पर भरोसा होता है तो गारंटी पूरी करना सरकार की पहचान बन जाती है. हमने भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की गारंटी दी थी, आज देश के भ्रष्टाचारियों पर कानून का जो डंडा चल रहा है, वो सब देख रहे हैं. तीन तलाक के खिलाफ कानून लाकर मुस्लिम महिलाओं के हमने आंसू पोंछे हैं.
महिला आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर बरसे पीएम -पीएम मोदी ने कहा कि जो कांग्रेस के नेता महिला आरक्षण की बात कर रहे हैं, वे यह काम 30 साल पहले कर सकते थे. लेकिन कांग्रेसी कभी ये चाहते ही नहीं थे. आज भी नारी शक्ति वंदन अधिनियम के समर्थन में मन से नहीं, बल्कि सभी बहनों के परिणामस्वरूप सीधी लाइन पर आए हैं. कांग्रेस और उसके घमंडिया साथी महिला आरक्षण के विरोधी हैं. इतने बड़े फैसले को भी वो भटकाने में लगे हैं.
ये सनातन धर्म को मिटाना चाहते हैं -कांग्रेस हमारी पहचान मिटाने की तैयारी कर रही है. ये लोग प्रयास कर रहे हैं कि किसी भी तरीके से सनातन धर्म को मिटाया जाए, लेकिन हकीकत यह है कि आज देश व राजस्थान की जनता इनकी मंशा समझ चुकी हैं. ऐसे में अब राजस्थान की जनता इस चुनाव में ही नहीं, बल्कि हर चुनाव में घमंडिया गठबंधन को आइना दिखाने का काम करेगा.
पेपर लीक प्रकरण पर बोले पीएम -राजस्थान में जितनी बार पेपर लीक होते हैं, लोग परेशान होते हैं. राजस्थान में भाजपा सरकार बनने पर पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी युवाओं के भविष्य से नहीं खेलने दिया जाए और जो भी इसमें शामिल होंगे उनको बख्शा नहीं जाएगा.
लाल डायरी में छिपी काली करतूत -पीएम ने कहा कि लाल डायरी में गहलोत सरकार की काली करतूतें छिपी हैं. हर जगह कट और कमीशन का खेल फैला है, इसलिए यहां कौन पैसा लगाना चाहेगा? यहां औद्योगिक विकास पिछड़ा हुआ है. कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है और इससे सबसे ज्यादा यहां की माता-बहनें परेशान है.