देहरादून:उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का भी जिक्र किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में आए उद्योगपतियों से बात की. उत्तराखंड में निवेश क्यों करना चाहिए, इसके बारे में बताया.
सबसे पहले पीएम मोदी ने उत्तरकाशी टनल के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए राज्य सरकार समेत सभी का अभिनंदन किया और कहा कि उत्तराखंड राज्य में डिविनिटी और डेवलपमेंट का अनुभव एक साथ होता है. उन्होंने भावनाओं और संभावओं को निकट से देखा है, अनुभव किया है.
पीएम मोदी ने कहा उन्होंने एक कविता याद आती है, जो उन्होंने उत्तराखंड के लिए लिखी है-
जहां अंजुली में गंगाजल हो, जहां हर एक मन बस निश्छल हो, जहां गांव-गांव में देशभक्त, जहां नारी में सच्चा बल हो, इस देशभूमि का आशीर्वाद लिए मैं चलता जाता हूं, इस देवभूमि के ध्यान में सदा धन्य हो जाता हूं, है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा मैं तुमको शीष नवाता हूं.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले वो बाबा केदार के दर्शन के लिए निकले थे, तभी अचानक उनके मुंह से निकला था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा. उन्हें खुशी है कि वे अपने इस कथन को लगातार चरितार्थ होते हुए देख रहे हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, देहरादून से पीएम मोदी LIVE
विकास और विरासत के मंत्र के साथ उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है:बिजनेस की दुनिया के दिग्गजों को पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने काम का SWOT (Strengths, Weaknesses, Opportunities And Threats) Analysis करते हैं. एक राष्ट्र के रूप में भारत को लेकर आज हमें ऐसी analysis करनी होगी. हमें चारों तरफ Aspiration, Hope, Innovation, Self Confidence और Opportunity ही दिखेगी. आज देश में Policy Driven Governance दिखेगी. आज Political Stability के लिए देशवासियों का मजबूत आग्रह दिखेगा.
जनता ने गुड Governance के लिए वोट दिया: आज का आकांक्षी भारत देश आज अस्थिरता नहीं स्थिरता चाहता है. हाल के चुनावों में भी यही देखा है और उत्तराखंड के लोगों ने तो पहले ही ये करके दिखाया है. जनता ने गुड governance के लिए वोट दिया है. पूरी दुनिया आज भारत को उम्मीद और सम्मान से देख रही है. हर भारतीय एक दायित्व के रूप में इसे ले रहा है.
भारत बाकी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में अलग ही लीग में दिखता है: हर भारतीय एक दायित्व के रूप में इसे ले रहा है. उन्हें लग रहा है कि विकसित भारत का निर्माण उनकी अपनी जिम्मेदारी है. इसी आत्मविश्वास का परिणाम है कि कोरोना महासंकट और उद्योग संकट के बावजूद भारत इतनी तेजी से विकसित हो रहा है. भारत ने अपनी नीतियों और सामर्थ्य पर भरोसा किया है, इसी कारण आज भारत बाकी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में अलग ही लीग में दिखता है.
पढ़ें-इन्वेस्टर्स समिट: FRI पहुंचने पर उत्तराखंडी इत्र से PM मोदी का स्वागत, अडानी-जिंदल-रामदेव ने दी निवेश की जानकारी
उत्तराखंड इसलिए भी विशेष है, क्योंकि यहां डबल इंजन सरकार है. डबल प्रयास चारों ओर दिख रहे हैं. राज्य सरकार अपनी तरफ से जमीनी सच्चाई को समझते हुए तेजी से काम कर रही है. भारत सरकार की योजनाओं और विजन को धामी सरकार उतनी ही तेजी से उतारती है.
सरकार हेली टैक्सी सेवाओं को विस्तार दे रही है:राज्य सरकार छोटे शहरों और गांवों-कस्बों को जोड़ने के लिए पूरी शक्ति से काम कर रही है. राज्य में छोटी सड़कों से लेकर चारधाम मार्ग पर तेजी से काम चल रहा है. वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से दोनों के बीच की दूरी केवल ढाई घंटे रह जाएगी. देहरादून और पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार एयर कनेक्टिविटी सशक्त होगी. सरकार हेली टैक्सी सेवाओं को विस्तार दे रही है.
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन ने रेल कनेक्टिविटी भी सशक्त होगी. ये आधुनिक कनेक्टिविटी जीवन को आसान बनाने के साथ ही बिजनेस को भी आसान बना रही है. इससे खेती, टूरिज्म, टूर ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक्स, स्टोरेज जैसे सेक्टरों के लिए नई संभावनाएं खुल रही हैं. ये नया रास्ता हर इंवेस्टर के लिए स्वर्णिम मौका लेकर आया है.
सीमावर्ती क्षेत्रों को प्रथम गांवों के रूप में किया जा रहा विकसित:डबल इंजन सरकार सीमावर्ती गांवों को देश के प्रथम गांवों के रूप में विकसित कर रही है जबकि पहले की सरकारों की सोच ऐसी थी कि सीमावर्ती इलाकों में एक्सेस कम से कम हो. एस्पिरेशनल डिस्ट्रक्ट प्रोग्राम के बाद ब्लॉक स्तर पर इस प्रोग्राम को चलाया जा रहा है. ऐसे गांव और क्षेत्र जो विकास के पहलू में पीछे थे उनको आगे लाया जा रहा है इसलिए हर इंवेस्टर के लिए उत्तराखंड में बहुत अपटैप्ड पोटेंशियल है जिसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाया जा सकता है.
डबल इंजन सरकार का उत्तराखंड को फायदा:इसका उदाहरण देते हुए पीएम मोदी ने टूरिज्म सेक्टर की बात कही. पूरे देश में थीम बेस्ट टूरिज्म सर्किट तैयार कर रहे हैं ताकि भारत के नेचर और हैरिटेज से दुनिया को परिचित कराया जाए. इस अभियान में उत्तराखंड टूरिज्म एक सशक्त ब्रांड बनकर उभरेगा. यहां योग, आयुर्वेद, तीर्थ, एडवेंचर स्पोर्ट्स, हर प्रकार की संभावना हैं. इन्हीं संभावनाओं को अवसर में बदलना ये यहां मौजूद उद्योगपतियों की प्राथमिकता होनी चाहिए.