पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): 'भारत माता की जय' उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवभूमि की जनता से मिले स्नेह और स्वागत के लिए सभी का धन्यवाद दिया. पीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है, लोग भारत को जानना चाहते हैं, लेकिन उत्तराखंड आए बिना भारत को जाना नहीं जा सकता.
बता दें कि, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के कुमाऊं दौरे पर थे. यहां उन्होंने सबसे पहले पिथौरागढ़ में आदि कैलाश के दर्शन किए, फिर पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की. इसके बाद पीएम गुंजी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीण महिलाओं, बच्चों से मुलाकात की. यहां भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के जवानों संग भी समय बिताया.
पढ़ें-कुमाऊं दौरे में अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचे पीएम मोदी, बाघम्बर वस्त्र पहनकर की भोलेनाथ की आराधना
उत्तराखंड को ₹4,200 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात: बीच में कुछ समय के लिए पीएम मोदी अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर धाम भी पहुंचे और वहां से पिथौरागढ़ लौटकर उन्होंने उत्तराखंड को ₹4,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकर्पण के बाद पीएम ने देवभूमि की जनता को संबोधित किया. पीएम ने पहाड़ के लोगों से जुड़ते हुए उनका उत्तराखंड से जुड़ाव का जिक्र किया. बता दें कि, पीएम मोदी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, पेयजल, खेल एवं पर्यटन, आपदा प्रबंधन और बागवानी से जुड़ी कुल 23 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया है.
इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास:
- 21 हजार 398 पॉलीहाउस निर्माण.
- उच्च घनत्व वाले सघन सेब बागानों की योजना.
- राष्ट्रीय राजमार्गों पर 02 लेन एवं ढलान उपचार के 05 कार्य.
- राज्य में 32 पुलों का निर्माण.
- एसडीआरएफ के तहत अग्नि सुरक्षा बुनियादी ढांचे और बचाव उपकरणों को मजबूत करना.
- देहरादून में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र का अपग्रेडेशन.
- बलियानाला, जनपद नैनीताल में भूस्खलन की रोकथाम के लिए उपचार.
- 20 मॉडल डिग्री कॉलेजों में हॉस्टल और कंप्यूटर लैब का निर्माण.
- सोमेश्वर, अल्मोड़ा में 100 बिस्तरों वाला उप जिला अस्पताल.
- चंपावत में 50 बिस्तरों वाले अस्पताल ब्लॉक का निर्माण.
- रुद्रपुर में वेलो-ड्रोम निर्माण कार्य.
- स्पोर्ट्स स्टेडियम, हल्द्वानी में एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान का निर्माण.
- चार धाम की भांति मानसखंड के मंदिर क्षेत्रों का विकास. मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत जागेश्वर धाम, हाट कालिका एवं नैना देवी मंदिर में अवस्थापना सुविधाओं का विकास.
उत्तराखंड के लोग पीएम मोदी को लिखते हैं चिट्टी: उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्य की तरह उत्तराखंड उनसे जुड़ा हुआ है. उत्तराखंड के लोग अक्सर उन्हें चिट्ठी लिखते हैं और अपना हर सुख-दुख उनके साथ बांटते हैं. अगर कुछ सुधार की गुंजाइश कहीं दिखती है तो उसके बारे में भी उनको बताते हैं. यहां तक कि जब सरकार ने पिछले 30-40 सालों से लटका हुआ महिला आरक्षण बिल संसद में पास किया तो देवभूमि की बहनों ने भी उनको चिट्ठी लिखी.
पढ़ें-पांच चुनावी राज्यों तक पहुंचेगी पीएम मोदी के डमरू और नगाड़े की आवाज! उत्तराखंड से किया शंखनाद
दुनिया में आज भारत की आवाज बुलंद: पीएम ने कहा कि, चुनौतियों से घिरी दुनिया में आज भारत की आवाज बुलंद होती जा रही है और इसका उदाहरण हाल ही में संपन्न हुए G20 समिट के दौरान देखने को मिला. इस आयोजन में दुनिया ने भारत का गुणगान किया. पीएम मोदी ने इसका श्रेय देशवासियों को देते हुए कहा कि, जब-जब भारत दुनिया को दिशा दिखाता तो अच्छा लगता है लेकिन ये सब कुछ देशवासियों की देन है, क्योंकि देश ने ही उनको सेवा करने का मौका दिया.
13.50 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए: पीएम ने कहा कि, इस सरकार ने दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए काम किया है, इसी वजह से 13.50 करोड़ लोग पांच साल में गरीबी रेखा से बाहर हो गए. ये 13.50 करोड़ इस बात का उदाहरण है कि भारत अपनी गरीबी मिटा सकता है.
पढ़ें-गुंजी गांव में पीएम मोदी ने लिया बुजुर्ग महिला का आशीर्वाद, बच्चे से मिलाया हाथ, सैनिकों से भी मिले
चांद पर भी उत्तराखंड की शक्ति पहुंच गई: वहीं, चंद्रयान की सफलता पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारा चंद्रयान वहां पहुंचा है, जहां दुनिया का कोई देश आजतक नहीं पहुंच सका. भारत ने चंद्रयान के उस हिस्से को शिव-शक्ति नाम दिया है. ये नाम सीधा उत्तराखंड से जुड़ा है. उत्तराखंड आज खुश है क्योंकि चांद पर भी उत्तराखंड की शक्ति पहुंच गई है.
एशियन गेम्स में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का डंका:वहीं, हाल ही में संपन्न हुए एशियन गेम्स में भारत के प्रदर्शन पर बात करते हुए पीएम ने उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों लक्ष्य सेन और वंदना कटारिया का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि भारत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 100 से ज्यादा मेडल जीते हैं. उत्तराखंड से 8 खिलाड़ी एशियन गेम्स में गए थे, जिसमें से लक्ष्य सेन की टीम और वंदना कटारिया की टीम ने जीत दर्ज कराई है. पीएम ने विशेष तौर पर आह्वान करते हुए वहां मौजूद सभी लोगों से मोबाइल की फ्लैश लाइट चलाकर इन खिलाड़ियों का अभिनंदन करने को कहा. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि भारत के खिलाड़ी देश दुनिया में अपना परमच लहराएं इसके लिए सरकार खिलाड़ियों की पूरी मदद कर रही है, सरकार खिलाड़ियों की ट्रेनिंग पर करोड़ों रुपए खर्च कर ही है.
पढ़ें-आदि कैलाश की शांत वादियों में महादेव की भक्ति में लीन पीएम मोदी, देखें तस्वीरें