तिरूपति :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के तिरूपति जिले के तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन किए. सोमवार सुबह उन्होंने वेंकटेश्वर स्वामी सेवा में भाग लिया. टीटीडी के अध्यक्ष भुमना करुणाकर रेड्डी, ईओ धर्मा रेड्डी और पुजारियों ने उनका स्वागत किया. टीटीडी अधिकारियों ने मंदिर महाद्वार पर उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्हें पारंपरिक वेशभूषा में देखा गया.
प्रधानमंत्री मोदी रविवार रात श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन के लिए तिरुमाला पहुंचे. बालाजी मंदिर में उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना की. धोती कुरता के वेश में पीएम मोदी के माथे पर तिलक भी देखा गया. उन्होंने पूर्ण भक्ति भाव से मंदिर में प्रवेश किया. बताया जाता है कि पीएम मोदी ने सभी भारतीयों के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. साथ ही देश के कल्याण और समृद्धि के लिए भी कामना की. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने चौथी बार बालाजी मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्जा की.