दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आभासी शिखर सम्मेलन : स्वीडन के प्रधानमंत्री संग शुक्रवार को पीएम मोदी करेंगे चर्चा - अप्रैल 2018 में फर्स्ट इंडिया नॉर्डिक शिखर सम्मेलन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ शुक्रवार को आभासी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. 2015 के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह पांचवीं बातचीत होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने अप्रैल 2018 में फर्स्ट इंडिया नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के लिए स्टॉकहोम का दौरा किया था.

Prime
Prime

By

Published : Mar 4, 2021, 8:21 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 10:23 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने फरवरी 2016 में मेक इन इंडिया सप्ताह के लिए भारत का दौरा किया था. इससे पहले दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सितंबर 2015 में एक साझा बयान जारी किया था. अप्रैल 2020 में दोनों प्रधानमंत्रियों ने कोविद-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने के लिए टेलीफोन पर बातचीत की थी.

इसके अलावा उनके राष्ट्रपति और स्वीडन की रानी सिल्विया ने दिसंबर 2019 में भारत का दौरा किया था. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और स्वीडन के बीच लोकतंत्र, स्वतंत्रता, बहुलवाद और नियमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के साझा मूल्यों पर आधारित मैत्रीपूर्ण संबंध हैं. दोनों देशों का व्यापार और निवेश, नवाचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ-साथ अनुसंधान और विकास में भी भागीदारी है.

स्वास्थ्य और जीवन विज्ञान, ऑटो उद्योग, स्वच्छ प्रौद्योगिकी, रक्षा, भारी मशीनरी और उपकरण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 250 स्वीडिश कंपनियां सक्रिय रूप से भारत में काम कर रही हैं. स्वीडन में करीब 75 भारतीय कंपनियां भी सक्रिय हैं.

यह भी पढ़ें-चीन ने तियानवेन-1 प्रोब यान से ली गई मंगल की तस्वीरें जारी कीं

शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों के पूरे स्पेक्ट्रम पर व्यापक चर्चा करेंगे और क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. जिसमें कोविड में सहयोग को और मजबूत किया जाएगा.

Last Updated : Mar 4, 2021, 10:23 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details