दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

माता-पिता ने जो मुसीबतें झेलीं, आपको नहीं उठानी होगी: कश्मीर में युवाओं से बोले पीएम - पीएम मोदी का कश्मीर दौरा

अनुच्छेद 370 हटने के बाद पीएम मोदी पहली बार जम्मू-कश्मीर गए थे. उन्होंने सांबा में जनता को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि अब तक यहां के नागरिक जैसी जिंदगी जी रहे थे, उससे कई गुना बेहतर उनकी जिंदगी हो जाएगी. उन्होंने राज्य के विकास के लिए कई योजनाओं का भी जिक्र किया.

Modi Promises youth in kashmir
पीएम मोदी ने युवाओं से किया वादा

By

Published : Apr 24, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 7:50 PM IST

जम्मू कश्मीर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कश्मीर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं कश्मीर के युवाओं से वादा करता हूं कि उन्हें उन कठिनाइयों को नहीं सहना पड़ेगा, जो पूर्व में उनके अभिभावकों और बुजुर्गों को सहना पड़ा. उन्होंने सांबा जिले के पल्ली पंचायत ब्लॉक में मंच से यह बात कही. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए न ये जगह नई है और न ही यहां के लोग. उन्होंने कहा, आज 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है. इससे कश्मीर के युवाओं के लिए रोजगार का सृजन होगा.

वहीं, जन औषधि कार्ड के बारे में उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से लोगों को सस्ते दामों पर दवाएं खरीदने में आसानी होगी. पीएम मोदी ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर में विकास की एक नई शुरुआत हो रही है. पल्ली, जम्मू कश्मीर की पहली कार्बन रहित पंचायत होगी. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, मैंने पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर उनके सपनों और मिशन के बारे में सुना. उनकी विकास के प्रति प्रतिबद्धता देखकर मुझे बहुत खुशी हुई. पंचायत प्रतिनिधियों ने आज मुझे बताया कि सब का प्रयास असल में क्या होता है.

यह भी पढ़ें-J-K को 20 हजार करोड़ की सौगात, 370 का जिक्र कर पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

रैली के बारे में पीएम मोदी ने बात करते हुए कहा कि, पिछले 10 दिनों से गांव वाले रैली में आए मेहमानों को मुफ्त में खाना खिला रहे हैं. मैं उनके जज्बे को सलाम करता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि, 'पिछले दो सालों में कश्मीर का बहुत विकास हुआ है और लगभग 200 नए कानूनों को जम्मू-कश्मीर में लागू कर यहां के लोगों को सशक्त बनाया गया है. और तो और बिजली क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अपार संभावनाएं हैं और उनकी सरकार, यहां घर-घर में साफ और स्वच्छ पानी पहुंचाने को लेकर प्रतिबद्ध है.

मोदी ने कश्मीर के नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘घाटी के युवाओ, आपके माता-पिता, आपके दादा-दादी, आपके नाना-नानी ने मुसीबत भरी जिंदगी बिताई है. मेरे नौजवानो, आप ऐसी मुसीबत भरी जिंदगी नहीं बिताएंगे. मैं यह भरोसा दिलाता हूं.’’ पंचायत दिवस के अवसर पर यहां अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर के युवाओं को उनकी बात पर भरोसा करना चाहिए. उन्होंने पिछले कुछ साल में सरकार द्वारा केंद्रशासित प्रदेश में शांति और विकास के लिए उठाये गये कदमों को भी रेखांकित किया.

मोदी ने कहा, ‘‘कनेक्टिविटी और बिजली से संबंधित 20,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का आज यहां उद्घाटन किया गया. जम्मू कश्मीर में विकास को तेज करने के लिए केंद्रशासित प्रदेश में अनेक विकास पहल की जा रही हैं.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि इन पहलों से केंद्रशासित प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बड़े अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘सांबा जिले के पल्ली में 500 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र के उद्घाटन के साथ यह शून्य कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन वाली (कार्बन न्यूट्रल) देश की पहली पंचायत बनने जा रही है. पल्ली के लोगों ने दिखाया है कि ‘सबका प्रयास’ से क्या किया जा सकता है.’’

मोदी ने कहा कि लोकतंत्र हो या विकास हो, जम्मू कश्मीर पूरे देश के लिए नयी मिसाल पेश कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में पिछले दो से तीन साल में विकास के नये आयाम रचे गये हैं.’’ पंचायती राज के क्षेत्र में किये गये कार्यों के लिए जम्मू कश्मीर की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बदलाव का प्रतीक है कि इस साल पंचायती राज दिवस केंद्रशासित प्रदेश में मनाया जा रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह अत्यंत गौरव का विषय है कि मैं जम्मू कश्मीर, जहां लोकतंत्र जमीनी स्तर तक पहुंचा है, से देशभर के पंचायती राज संस्थानों को संबोधित कर रहा हूं.’’ मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता दशकों बाद ऐसे कार्यक्रम की साक्षी बन रही है और यह बाकी देश के लिए उदाहरण है.

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर विकास का नया अध्याय लिखेगा.’’ उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में केंद्रशासित प्रदेश में 38,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है जबकि पिछले सात दशक में केवल 17,000 करोड़ रुपये का निवेश आया था.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जनता को सशक्त करने वाले केंद्रीय कानूनों को लागू नहीं किया जाता था, लेकिन अब इस सरकार ने जनता के सशक्तीकरण के लिए इन्हें लागू किया है.

(एजेंसी)

Last Updated : Apr 24, 2022, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details