नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे ज्यादा स्वीकार्य राष्ट्रनेता हैं, जिसकी वजह यह है कि वह एक दूरदृष्टि से सोचने वाले नेता हैं.
अमेरिका की एक संस्था मार्निंग कंसल्ट ने 13 प्रमुख लोकतांत्रित देशों को प्रमुखों के बारे में जनता की राय जाननी चाही. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को सबसे ज्यादा 55 फीसदी जनता की सहमति मिली. यह भारत के लिए गौरव का पल है.
अमेरिकी, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्राजील, मेक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन आदि सभी प्रमुख देश इसमें शामिल थे.