दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi congratulated Navratri: प्रधानमंत्री मोदी ने नव संवत्सर, नवरात्र, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह की बधाई दी

पीएम मोदी ने नवरात्र, गुड़ी पड़वा व अन्य त्योहारों को लेकर लोगों को बधाई दी है. उन्होंने देशवासियों के मंगल जीवन की कामना की.

Prime Minister Modi congratulated New Year Navratri Gudi Padwa Cheti Chand Navreh
प्रधानमंत्री मोदी ने नव संवत्सर, नवरात्र, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह की बधाई दी

By

Published : Mar 22, 2023, 11:28 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को नव संवत्सर, नवरात्र, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह आदि त्योहारों की बधाई दी और उनके खुशहाल जीवन की कामना की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'देशवासियों को नव संवत्सर की असीम शुभकामनाएं.' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'आप सभी को नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं. श्रद्धा और भक्ति का यह पावन-पुनीत अवसर देशवासियों के जीवन को सुख-संपदा और सौभाग्य से रोशन करे. जय माता दी!' पीएम मोदी ने अलग-अलग ट्वीट कर देशवासियों को उगादि, नवरेह, गुड़ी पड़वा, चेती चांद आदि त्योहारों की भी बधाई दी. ये त्योहार पारंपरिक हिंदू नव वर्ष की शुरुआत के अवसर पर मनाए जाते हैं और हमारे देश की संस्कृति और समृद्ध विरासत को दर्शाते हैं.

बिहार दिवस पर जनता को बधाई:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को बिहार के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी और इस 'गौरवशाली भूमि' की लोकतंत्र की जननी के रूप में सराहना की. बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है. वर्ष 1912 में इसी दिन बंगाल प्रांत से अलग होकर बिहार एक स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'बिहार दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को शुभकामनाएं. भगवान महावीर, भगवान बुद्ध और गुरु गोविंद सिंह जी से जुड़ी यह गौरवमयी धरती, लोकतंत्र की जननी भी है. बिहार के परिश्रमी एवं प्रतिभावान लोग विकास और समृद्धि की नयी गाथाएं लिखेंगे, यह मेरा दृढ़ विश्वास है.'

ये भी पढ़ें- PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जाने के मामले में दर्ज हुई 100 FIR, 6 गिरफ्तार

पीएम मोदी ने भी दी बधाई:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बिहार दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने अपनी लगन और कठिन परिश्रम से एक विशेष पहचान बनाई है तथा वे देश के विकास के लिए हर क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दे रहे हैं. बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है. वर्ष 1912 में इसी दिन बंगाल प्रांत से अलग होकर बिहार एक स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था. मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'बिहार दिवस पर राज्य के मेरे सभी भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई! अपने समृद्ध इतिहास और जीवंत संस्कृति के लिए प्रसिद्ध बिहार के लोग देश के विकास के लिए हर क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दे रहे हैं. अपनी लगन और कठिन परिश्रम से उन्होंने एक विशेष पहचान बनाई है.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details