दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति को फोन किया, कुछ सांसदों के 'अशोभनीय आचरण' पर दुख जताया - सांसदों अशोभनीय आचरण दुख जताया

संसद में टीएमसी सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल कर उनका मजाक उड़ाने के मामले को लेकर पीएम मोदी ने बुधवार को राज्यसभा अध्यक्ष को फोन किया. उन्होंने सांसद के आचरण पर दुख जताया. PM Modi calls Vice President

Prime Minister Modi calls Vice President expresses grief over indecent conduct of some MPs
प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति को फोन किया, कुछ सांसदों के 'अशोभनीय आचरण' पर दुख जताया

By PTI

Published : Dec 20, 2023, 12:56 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 1:10 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को फोन किया और संसद परिसर में कुछ सांसदों की ओर से 'अशोभनीय आचरण' करते हुए उनका मजाक उड़ाए जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया. उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर किए गए एक पोस्ट में धनखड़ ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का फोन आया और उन्होंने कल संसद के पवित्र परिसर में कुछ माननीय सांसदों द्वारा प्रदर्शित की गयी अपमानजनक नाटकीयता पर अत्यंत दुख व्यक्त किया.'

पोस्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने धनखड़ से कहा कि वह स्वयं पिछले 20 वर्षों से इस तरह का अपमान सहते आ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, 'लेकिन देश के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ और वह भी संसद में... ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है.' धनखड़ ने प्रधानमंत्री से कहा कि कुछ लोगों की ‘बेतुकी हरकतें’ उन्हें अपना कर्तव्य निभाने और संविधान में निहित सिद्धांतों का सम्मान करने से नहीं रोक सकती हैं.

संसद

उन्होंने कहा, 'मैं संवैधानिक मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध हूं और इस प्रकार के अपमान मुझे अपने मार्ग से विचलित नहीं कर सकते.' संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर हंगामा करने पर दोनों सदनों से 90 से अधिक विपक्षी सदस्यों को निलंबित किए जाने के विरोध में विपक्ष के सांसदों ने कल मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सदन की ‘मॉक कार्यवाही’ का आयोजन किया था.

निलंबित सांसदों ने संसद के नए भवन के मकर द्वार पर धरना दिया. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति और लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा, सदनों की कार्यवाही का संचालन किए जाने की नकल उतारी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, बनर्जी द्वारा कार्यवाही के संचालन की नकल उतारे जाने का मोबाइल फोन से वीडियो बनाते देखे गए.

राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष की नकल उतारे जाने की घटना पर मंगलवार को गहरी आपत्ति जताते हुए इसे अस्वीकार्य करार दिया था. धनखड़ ने कहा था कि यह एक किसान और एक समुदाय का अपमान मात्र नहीं है, यह राज्यसभा के सभापति के पद का निरादर है और वह भी एक ऐसी राजनीतिक पार्टी के सदस्य द्वारा, जिस पार्टी ने इतने लंबे समय तक देश पर शासन किया हो.

मंगलवार को संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राज्यसभा के सभापति की नकल उतारे जाने तथा उसका वीडियो बनाए जाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी की और राहुल गांधी की निंदा की. टीवी चैनलों पर, नकल उतारे जाने का वीडियो क्लिप प्रसारित होने के बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में यह मुद्दा उठाया था.

धनखड़ ने राज्यसभा में अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा था कि वह व्यक्तिगत रूप से आहत हैं क्योंकि उनकी किसान और जाट पृष्ठभूमि को निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा था, 'कल्पना कीजिए कि मेरे दिल पर क्या गुजर रही होगी जब आपके वरिष्ठ नेता ने एक संसद सदस्य द्वारा सभापति का मजाक उड़ाए जाने की वीडियोग्राफी की.'

ये भी पढ़ें- प्रह्लाद जोशी का विपक्षी दलों पर हमला, बोले- 'वे हर चीज में राजनीति करना चाहते हैं'
Last Updated : Dec 20, 2023, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details