दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री ने के. कामराज की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की - आज पीएम मोदी ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे के. कामराज को उनकी जयंती पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने भारत की आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाने के साथ ही एक करुणामयी प्रशासक के रूप में अपनी छाप छोड़ी.

Prime Minister
Prime Minister

By

Published : Jul 15, 2022, 10:42 AM IST

Updated : Jul 15, 2022, 11:23 AM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे के. कामराज को उनकी जयंती पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने भारत की आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाने के साथ ही एक करुणामयी प्रशासक के रूप में अपनी छाप छोड़ी. तत्कालीन मद्रास राज्य (अब तमिलनाडु) के पूर्व मुख्यमंत्री कामराज कांग्रेस के कद्दावर नेता थे, जिन्होंने लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बाद में गांधी से मतभेदों के चलते कांग्रेस का विभाजन भी हो गया था.
पढ़ें: वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच I2U2 समूह व्यावहारिक सहयोग का एक अच्छा मॉडल: मोदी

कामराज का जन्म 1903 में हुआ था और उनका निधन 1975 में हुआ. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि के. कामराज को उनकी जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि. भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने अमिट योगदान दिया और एक करूणमयी प्रशासक के रूप में उन्होंने छाप छोड़ी. मोदी ने कहा कि उन्होंने गरीबी मिटाने और लोगों के कष्ट कम करने के लिए कठिन परिश्रम किया. उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना ध्यान केंद्रित किया.

Last Updated : Jul 15, 2022, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details