दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जशपुर की पहाड़ी कोरवा महिला मनकुंवारी बाई से पीएम मोदी का सीधा संवाद , सरकारी योजनाओं का लिया फीडबैक - पीएम मोदी

Janman Program in Jashpur: जशपुर में आयोजित प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी पहाड़ी कोरवा महिला से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने शासकीय योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी ली.

Janman Program in Jashpur
मनकुंवारी बाई से पीएम मोदी का सीधा संवाद

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 15, 2024, 8:37 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 9:44 PM IST

जनमन योजना का फीड बैक

जशपुर: जिले के बगीचा में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान योजना अंतर्गत एक कार्यक्रम का सोमवार को आयोजन हुआ. इस दौरान पीएम मोदी ने एक पहाड़ी कोरवा महिला से बातचीत की. बातचीत के दौरान महिला ने बताया कि उसे पहले काफी दिक्कतें होती है. हालांकि अब शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने से उसकी कई समस्याएं खत्म हो गई. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम में सरकारी योजनाओं के लाभ को लेकर विस्तार से जानकारी ली.

पीएम मोदी ने सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया:जशपुर की पहाड़ी कोरवा मनकुंवारी से कार्यक्रम के बाद ईटीवी भारत ने बातचीत की. बातचीत के दौरान मनकुंवारी ने बताया कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात हुई. उन्होंने योजनाओं के बारे में पूछा. साथ ही उन्होंने गैस आने से कितना लाभ मिला है? ये भी पूछा. मैने बताया कि मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर मिला, बिजली भी लग गई, नलजल आ गया, गैस आ गया."

दोना-पत्तल बनाने का काम करती हैं मनकुंवारी:पहाड़ी कोरवा महिला मनकुंवारी स्व- सहायता समूह में काम करती है. 12 सदस्यों का एक समूह है. इसमें प्रधानमंत्री वनधन केंद्र में दोना-पत्तल का प्रशिक्षण मिला है. वो दोना पत्तल बनाने का और बेचने का काम करती है. इसके साथ ही मनकुंवारी जनमन संगी है. ये लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देती हैं. वो लोगों के घर-घर जाती हैं. आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि बनवाती हैं.

पिछड़े जाति के लोगों का होगा विकास:कार्यक्रम के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, "यहां पहाड़ी कोरवा के 288 बसाहटों में 3761 परिवार और 16 हजार 629 जनसंख्या है. इसी तरह जशपुर जिले में बिरहोर जनजाति के 12 बसाहटों में 177 परिवार निवास करते हैं. भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती दिवस 25 नवम्बर 2022 को पीएम जनमन योजना लागू की गई है. 3 साल तक लक्ष्य बनाकर ये योजना शुरू की गई थी. इन योजनाओं से पिछड़ी जनजाति परिवारों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ा जाएगा."

बता दें कि इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से पीएम मोदी लोगों से जुड़े और लोगों से योजनाओं और उससे मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली.

जो काम 75 साल में नहीं हुए वो 25 दिन में पूरे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़ी कोरवा महिला को कहा धन्यवाद
भगवान राम जी के दर्शन के लिए उल्टे पांव पदयात्रा कर रहे डोंगरगढ़ के मेहुल लखानी
बलरामपुर में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने मंदिर में लगाया झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश
Last Updated : Jan 15, 2024, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details