कोलकाता :तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने के वास्ते 20 या इससे अधिक बार भी आने के लिए' स्वतंत्र हैं. वे यहां आकर तृणमूल कांग्रेस के शासन में हुए विकास को देखें और उनकी तुलना भाजपा शासित राज्यों के साथ करें.
पश्चिम बंगाल के मंत्री एवं पार्टी के प्रवक्ता ब्रत्य बसु उस प्रश्न का जवाब दे रहे थे कि क्या राज्य में आठ चरण में विधानसभा चुनाव होने से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को राज्य के विभिन्न भागों में कई बार सभा करने का मौका मिल जाएगा. बसु ने कहा कि हमें परवाह नहीं है. हो सकता है कि वे (नरेंद्र मोदी और अमित शाह) खुद ही देखना चाहते हों कि 2011 में तृणमूल के सत्ता में आने के बाद बंगाल ने कितनी प्रगति की है. सड़कें कैसी दिखती हैं. बिजली कटौती अब कभी-कभार की बात हो गई है. कैसे ग्रामीण इलाके के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं और किस प्रकार से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्य पीछे रह गए हैं.