अमरावती (आंध्र प्रदेश):आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के कृत्तिवेन्नु गुडीडिब्बा गांव में सांप को पकड़ने गए पुजारी की सांप के काट लेने की वजह से मौत हो गई. बताया जाता है कि गांव के कोंडूरी नागबाबू शर्मा (48) आध्यात्मिकता और पुरोहिती सिखाकर अपना जीवन यापन करते थे, हालांकि उन्हें सांप को पकड़ने की कला उन्हें अपने पिता से विरासत में मिली थी.
नागबाबू इन दिनों दशहरे की वजह से कृत्तिवेन्नु आए हुए थे, हालांकि वह पिछले कुछ समय से हैदराबाद में रह रहे थे. चूंकि सांपों को पकड़ने और उन्हें घरों से दूर छोड़ने की आदत के कारण ही कृत्तिवेन्नु गांव के किसान शनिवार की दोपहर सांप को पकड़ने के लिए उन्हें कोंडरु नागाबाबू को पितलवा गांव में ले गए. इसी दौरान जैसे ही उन्होंने सांप को पकड़ा, उसी दौरान सांप ने उनके हाथ पर दो बार डस लिया. हालांकि उन्होंने सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.