दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

LPG Cylinder : रसोई गैस हुई महंगी, जानें नए दाम - सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी

पेट्रोल-डीजल के बाद रसोई गैस की कीमतें भी डराने लगी है. आज 1 जुलाई को सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी (LPG) सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं. आज से सिलेंडर के लिए आपको 25 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.

रसोई गैस
रसोई गैस

By

Published : Jul 1, 2021, 10:05 AM IST

नई दिल्ली : सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में आज से 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं 14.2 किलो भार वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 834.50 रुपये होगी.

पढ़ें : दाम बढ़ने के बावजूद एलपीजी खपत 7.3 प्रतिशत बढ़ी : तेल कंपनी

दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत में भी 76 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, अब इसकी कीमत 1,550 रुपये होगी.

बता दें 1 अप्रैल 2021 को LPG सिलेंडर की कीमत 10 रुपये प्रति सिलेंडर घटाई गई थी. इसकी जानकारी इंडिया ऑयल कॉरपोरेशन ने दी थी. इंडिया ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने एक बयान में कहा था कि, सब्सिडी और बाजार मूल्य वाले 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर की लागत एक अप्रैल 809 रुपये पड़ेगी. फिलहाल यह 819 रुपये है. वही अब 834.50 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details