दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ayushman Bhava Campaign : राष्ट्रपति मुर्मू 13 सितंबर को करेंगी आयुष्मान भव अभियान की शुरुआत - कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया

राष्ट्रपति 13 सितंबर को आयुष्मान भव अभियान की शुरुआत करेंगी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने ने कहा कि इस अभियान से ग्राम/नगर पंचायतों के लिए आयुष्मान ग्राम पंचायत या आयुष्मान वार्ड का दर्जा प्राप्त करना सुगम होगा.

Prez to launch Ayushman Bhava campaign
राष्ट्रपति मुर्मू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 7:29 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 सितंबर को आयुष्मान भव अभियान की शुरूआत करेंगी (Prez to launch Ayushman Bhava campaign on Sep 13) जिसका मकसद लाभार्थियों तक सभी स्वास्थ्य योजनाओं का इष्टतम फायदा पहुंचाना सुनिश्चित करना है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी कैबिनेट मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को लिखे एक पत्र में कहा कि आयुष्मान भव अभियान की शुरुआत सेवा पखवाड़ा के दौरान होगी जिसका आयोजन 17 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच हो रहा है. इसके तहत स्वास्थ्य सेवा पहुंच एवं जागरूकता को बढ़ाने के लिए कई गतिविधियों की योजना है.

अपने पत्र में मंडाविया ने कहा कि अंत्योदय दृष्टिकोण के आधार पर सभी के लिए स्वास्थ्य के लक्ष्य को हासिल करने की खातिर हर गांव तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना जरूरी है.

उन्होंने कहा, 'सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के भारत के लक्ष्य को हासिल करना तभी संभव है जब देश के सभी गांव स्वस्थ हों. विभिन्न स्वास्थ्य सेवा योजनाओं के बारे में जागरुकता फैलाने और हर गांव तक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुगम बनाने के लिए आयुष्मान भव अभियान की योजना बनाई गई है.'

मंडाविया ने कहा कि इस अभियान से ग्राम/नगर पंचायतों के लिए आयुष्मान ग्राम पंचायत या आयुष्मान वार्ड का दर्जा प्राप्त करना सुगम होगा. गौरतलब है कि पूरे देश में इच्छुक नागरिकों की प्रतिज्ञाओं को पंजीकृत करने के लिए सेवा पखवाड़ा से एक ऑनलाइन अंग दान प्रतिज्ञा रजिस्ट्री शुरू की जा रही है.

ये भी पढ़ें

केंद्र स्वास्थ्य योजनाओं का शत-प्रतिशत विस्तार करने के लिए 'आयुष्मान भव' कार्यक्रम शुरू करेगा

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details