नई दिल्ली: भारत में प्रत्येक एक हजार की आबादी में 116 लोग गैर संचारी रोगों से ग्रस्त होते हैं और जब व्यक्ति 35 साल की उम्र को पार करता है तो, इससे पीड़ित लोगों की संख्या और भी बढ़ जाती है. यह दावा एक अध्ययन में किया गया है और इसके साथ ही आबादी में गैर संचारी रोगों के खतरों में वायु प्रदूषण को प्रमुख कारक के तौर पर चिह्नित किया गया है.
भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (एसोचैम) द्वारा भारत में गैर संचारी रोगों का बोझ शीर्षक से जारी रिपोर्ट में ,उच्च रक्तचाप, पाचन तंत्र संबंधी बीमारियों और मधुमेह को तीन प्रमुख गैर संचारी रोग बताया गया है. जबकि कैंसर सबसे कम प्रचलित बीमारी है.
यह रिपोर्ट 21 राज्यों में 673 जन स्वास्थ्य केंद्रों के 2,33,672 लोगों पर किए गए सर्वेक्षण के अधार पर देश में गैर संचारी रोगों के बढ़ते मामलों का विश्लेषण करने के लिए तैयार की गई है. थॉट अर्बिट्रेज रिसर्च इंस्टीट्यूट (टीएआरआई) द्वारा तैयार रिपोर्ट के मुताबिक गैर संचारी रोग होने का जोखिम 18 साल की उम्र के बाद बढ़ जाता है और 35 साल की उम्र पार करने पर यह खतरा तेजी से बढ़ता है. अध्ययन के मुताबिक गैर संचारी रोगों से ग्रस्त दो तिहाई लोग उत्पादक समूह - 26 से 59 साल- के हैं.
इसे भी पढ़े-हरियाणा के 30 गांवों में 100 फीसदी लोगों का टीकाकरण, डब्ल्यूएचओ कर रहा शोध