अगरतला : भारतीय प्रेस परिषद ने त्रिपुरा सरकार से पत्रकारों के एक संगठन द्वारा की गई एक शिकायत पर जवाब मांगा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि राज्य में मीडिया खतरे में है और पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं.
पीसीआई की सचिव अनुपमा भटनागर ने हाल ही में ‘असेंबली ऑफ जर्नलिस्ट’ (एओजे) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव और राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को एक पत्र लिखा था.
पढ़ें -उत्तर प्रदेश : 81 वर्षीय महिला ने प्रधान पद के लिए ठोकी दावेदारी
भटनागर ने उसमें कहा, 'भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष ने मामले में संज्ञान लेने का निर्णय लिया है और मुझे इस पत्र की प्राप्ति की तारीख से दो सप्ताह के भीतर आपकी टिप्पणी दर्ज करने का अनुरोध करने का निर्देश दिया गया है, ताकि परिषद आगे की कार्यवाही निर्धारित कर सके.'
त्रिपुरा के गृह सचिव सारादिंदु चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार को पत्र मिला है और इसका जवाब देना बाकी है.