दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

घाटी में अपने वजूद पर कमल खिला : बीजेपी - गुपकार कमजोर दलों का गठबंधन बीजेपी

बीजेपी ने कहा कि गुपकार कमजोर दलों का गठबंधन है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने डीडीसी चुनाव में बीजेपी की जीत पर खुशी जताते है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि डीडीसी चुनाव में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभर कर सामने आई है.

1
1

By

Published : Dec 23, 2020, 2:20 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 2:26 PM IST

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि गुपकार कमजोर दलों का गठबंधन है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव में भाजपा को इतने वोट मिले हैं जो एनसीपी, पीडीपी और कांग्रेस इन तीनों का वोट मिला दीजिए तो भाजपा का वोट इनसे ज्यादा है.

जो बार-बार गुपकार एलायंस की विक्टरी को बताया जा रहा है, तो पहली बात ये जान लें कि वो एलायंस भाजपा से अकेले नहीं लड़ने की कमजोरी के कारण बना था.

जम्मू-कश्मीर में जो डिस्टिक डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है.

भाजपा को 74 सीटें मिली हैं, नेशनल कांफ्रेंस को 67 सीट, पीडीपी को 27 और कांग्रेस को 26 सीट मिली है.

(अपडेट जारी है...

Last Updated : Dec 23, 2020, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details