पटना:'जन सुराज' लाएंगे या नीतीश के साथ जाएंगे... क्या है PK का प्लान? इस सवाल पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने (Election Strategist Prashant Kishor) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति को स्पष्ट कर दिया है. पीके ने कहा वे फिलहाल कोई राजनीतिक पार्टी बनाने नहीं जा रहे. हालांकि, उन्होंने कहा कि, ''मैं 17 हजार लोगों से बात करूंगा. अगर इस स्थिति में सभी लोग पार्टी बनाने के लिए तैयार होते हैं तो फिर पार्टी बनाने पर विचार किया जाएगा लेकिन वह पार्टी सिर्फ मेरी नहीं होगी बल्कि उन सभी लोगों की होगी जो इसमें योगदान करेंगे.''
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार के 'सुशासन' इमेज को टक्कर देने के लिए pk का 'सुराज' प्लान, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
प्रशांत किशोर का ऐलान- पार्टी नहीं बनाऊंगा :चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि फिलहाल कोई राजनीतिक पार्टी बनाने नहीं जा रहा हूं लेकिन मैं 17 हजार लोगों से बात करूंगा. अगर इस स्थिति में सभी लोग पार्टी बनाने के लिए तैयार होते हैं तो फिर पार्टी बनाने पर विचार किया जाएगा. बिहार की दशा और दिशा बदलने की जरूरत. इसके लिए वे पदयात्रा करेंगे, इस दौरान वो 3 से 4 महीनों में 17 हजार लोगों से मुलाकात करेंगे. प्रशांत किशोर ने दो अक्तूबर से बिहार में 3 हजार किलोमीटर की 'पदयात्रा' की भी घोषणा की है. इसकी शुरुआत पश्चिमी चंपारण से होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में फिलहाल चुनाव नहीं हैं इसलिए अभी पार्टी बनाने पर कोई बात नहीं होगी. मैं अगले तीन-चार साल तक बिहार के लोगों तक पहुंचने में लगाऊंगा.
'बिहार की दशा और दुर्दशा ठीक नहीं' : प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि, 'आने वाले 10-15 साल और इनमें यदि बिहार को अग्रणी की श्रेणी में आना है तो जिन रास्तों पर बिहार चल रहा है उससे नहीं पहुंच सकता हैं. इसके लिए नई सोच और नए प्रयास की जरूरत है. कोई भी व्यक्ति यह दावा नहीं कर सकता है कि यह सोच और नई प्रयास की क्षमता किसी एक व्यक्ति के पास है. बिहार के लोग जब तक मिलकर इस सोच के पीछे ताकत नहीं लगाएंगे तब तक बिहार की दशा और दुर्दशा ठीक नहीं हो सकती है.'