दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Presidential Election 2022, वोटिंग समाप्त, पीएम मोदी ने किया मतदान - Murmu nda candidate president

देश के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत अन्य नेताओं ने मतदान किया. पढ़िए पूरी खबर.

Presidential election today
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज

By

Published : Jul 18, 2022, 12:10 AM IST

Updated : Aug 10, 2022, 7:26 PM IST

नई दिल्ली :देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार शाम को मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई. इससे पहले सोमवार को मतदान आरंभ होने के शुरुआती डेढ़ घंटे में करीब 350 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल थे. वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, तमिलनाडु सीएम एम. के. स्टालिन समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपना वोट डाला. गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने भी मतदान किया है. चुनाव में सांसदों के अलावा विभिन्न राज्यों के विधायक अपने मतों का प्रयोग किया.

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने मतदान किया. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में राज्य विधानसभा में 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी, हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, गोवा विधानसभा में सीएम प्रमोद सावंत और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी गांधीनगर में राष्ट्रपति पद के लिए चल रहे चुनाव में अपना वोट डाला.

भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने संसद में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस सांसद मनमोहन सिंह ने संसद में भारत के राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में वोट डाला. इसी तरह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, शशि थरूर ने संसद पहुंचकर राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, प्रकाश जावड़ेकर और समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव और कपिल सिब्बल ने दिल्ली में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया. वहीं हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला.

इस चुनाव में एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू हैं, जबकि विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा हैं. वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी और 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.

यशवंत सिन्हा बोले:विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा, 'ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आने वाले दिनों में ये दिशा तय करेगा कि भारत में प्रजातंत्र बचेगा या धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा. अभी तक मिले संकेत से पता चलता है कि हम समाप्ती की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा,' मैं आज सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वो अपनी अंतरआत्मा की आवाज़ सुने. मैं उम्मीद करता हूं कि सब प्रजातंत्र को बचाने के लिए मेरे पक्ष में अपना वोट डालेंगे.'

महाराष्ट्र में कांग्रेस, राकांपा में क्रॉस वोटिंग की आशंका:देशभर में राष्ट्रपति पद के लिए आज यानी सोमवार को मतदान हो रहा है, ऐसे में महाराष्ट्र में विपक्षी दलों को ‘क्रॉस वोटिंग’ होने की आशंका सता रही है. महाराष्ट्र में दो मुख्य विपक्षी दल हैं कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और दोनों ही दलों ने यह सुनिश्चित करने के लिए बैठकें की हैं कि भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में कोई ‘क्रॉस वोटिंग’ नहीं हो.

दरअसल विपक्ष महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के रविवार को किए गए उस दावे से चिंतित है कि मुर्मू को राज्य के 200 विधायकों का समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा, 'हम द्रौपदी मुर्मू को 200 विधायकों का मत दिला लेंगे.' पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार हैं. गौरतलब है कि राज्यसभा चुनावों और महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में ‘क्रॉस वोटिंग’ हुई थी.

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘राकांपा और कांग्रेस में अपने मतों की रक्षा के लिए चिंता है. कांग्रेस को पहले ही विधान परिषद चुनाव में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था, जब उसका एक उम्मीदवार भाजपा से हार गया था. हम नहीं चाहते कि दोबारा ऐसा हो.'

मतदान प्रक्रिया में नहीं शामिल हुआ जम्मू कश्मीर : निर्वाचित विधानसभा की अनुपस्थिति में, जम्मू और कश्मीर नए राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए चल रहे मतदान की प्रक्रिया में शामिल नहीं हुआ है. 90 के दशक के बाद यह दूसरी बार है, जब जम्मू कश्मीर में उच्च स्तरीय चुनाव में मतदान करने के लिए निर्वाचित विधानसभा नहीं होगी. 1990 और 1996 के बीच, जम्मू और कश्मीर, जो उस समय एक राज्य था, छह साल के लिए राष्ट्रपति शासन के अधीन था. 1992 में, जम्मू कश्मीर ने निर्वाचित विधायकों की अनुपस्थिति के कारण मतदान नहीं किया थी.

बता दें कि मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार एक सांसद के वोट का मूल्य 700 है. अलग-अलग राज्यों में हर विधायक के वोट का मूल्य अलग-अलग होता है. उदाहरण के तौर पर यूपी में प्रत्येक विधायक के वोट का मूल्य 208 है, इसके बाद झारखंड और तमिलनाडु में 176 है. जबकि वहीं सिक्किम में प्रति विधायक वोट का मूल्य 7 और नगालैंड में यह 9 और मिजोरम में 8 है.

राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन दाखिल करने के मौके पर पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे. वहीं द्रौपदी मुर्मू के नामांकन में पीएम मोदी प्रस्तावक और राजनाथ सिंह अनुमोदक बने. इसी प्रकार राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) के नामांकन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी शरद पवार समेत 17 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए.

सिन्हा के नामांकन में राहुल गांधी, शरद पवार, अखिलेश यादव, जयंत चौधरी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सीताराम येचुरी, तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के कार्यकारी अध्यक्ष और तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव, सांसद नामा नागेश्वर राव, रंजीत रेड्डी, सुरेश रेड्डी, बीबी पाटिल, वेंकटेश नेता और प्रभाकर रेड्डी भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें - Presidential Election 2022: जानिए क्या होता है वोट मूल्य, किस राज्य की वोट वैल्यू सबसे ज्यादा

Last Updated : Aug 10, 2022, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details