नई दिल्ली :देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार शाम को मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई. इससे पहले सोमवार को मतदान आरंभ होने के शुरुआती डेढ़ घंटे में करीब 350 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल थे. वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, तमिलनाडु सीएम एम. के. स्टालिन समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपना वोट डाला. गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने भी मतदान किया है. चुनाव में सांसदों के अलावा विभिन्न राज्यों के विधायक अपने मतों का प्रयोग किया.
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने मतदान किया. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में राज्य विधानसभा में 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी, हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, गोवा विधानसभा में सीएम प्रमोद सावंत और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी गांधीनगर में राष्ट्रपति पद के लिए चल रहे चुनाव में अपना वोट डाला.
भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने संसद में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस सांसद मनमोहन सिंह ने संसद में भारत के राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में वोट डाला. इसी तरह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, शशि थरूर ने संसद पहुंचकर राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, प्रकाश जावड़ेकर और समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव और कपिल सिब्बल ने दिल्ली में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया. वहीं हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला.
इस चुनाव में एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू हैं, जबकि विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा हैं. वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी और 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.
यशवंत सिन्हा बोले:विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा, 'ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आने वाले दिनों में ये दिशा तय करेगा कि भारत में प्रजातंत्र बचेगा या धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा. अभी तक मिले संकेत से पता चलता है कि हम समाप्ती की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा,' मैं आज सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वो अपनी अंतरआत्मा की आवाज़ सुने. मैं उम्मीद करता हूं कि सब प्रजातंत्र को बचाने के लिए मेरे पक्ष में अपना वोट डालेंगे.'
महाराष्ट्र में कांग्रेस, राकांपा में क्रॉस वोटिंग की आशंका:देशभर में राष्ट्रपति पद के लिए आज यानी सोमवार को मतदान हो रहा है, ऐसे में महाराष्ट्र में विपक्षी दलों को ‘क्रॉस वोटिंग’ होने की आशंका सता रही है. महाराष्ट्र में दो मुख्य विपक्षी दल हैं कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और दोनों ही दलों ने यह सुनिश्चित करने के लिए बैठकें की हैं कि भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में कोई ‘क्रॉस वोटिंग’ नहीं हो.