हैदराबाद: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री के टी रामाराव सोमवार को राष्ट्रपति पद के विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे. पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने रविवार को बताया कि रामा राव पहले ही राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो चुके हैं. मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे रामा राव और टीआरएस के कुछ सांसद भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
टीआरएस नेता आज यशवंत सिन्हा के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे
केसीआर ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने के वास्ते विपक्षी दलों की बैठक में भाग नहीं लिया, लेकिन तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी ने सिन्हा की उम्मीदवारी का समर्थन करने का फैसला किया है.
सूत्रों ने कहा कि हालांकि केसीआर ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने के वास्ते विपक्षी दलों की बैठक में भाग नहीं लिया, लेकिन तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी ने सिन्हा की उम्मीदवारी का समर्थन करने का फैसला किया है.
वहीं, इससे पहले केन्द्र सरकार ने राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो की ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सीआरपीएफ की वीआईपी सुरक्षा शाखा को सिन्हा (84) की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश मिलने के बाद दस्ते ने सिन्हा की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है. अधिकारियों ने कहा कि सिन्हा जब भी देश में कहीं आएंगे-जाएंगे, आठ से दस सशस्त्र जवान उनकी सुरक्षा करेंगे.