नई दिल्ली:राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया के बीच कई मार्मिक दृश्य सामने आये. पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के सांसद डॉ मनमोहन सिंह आज संसद में व्हील चेयर पर मतदान करने पहुंचे. बताया जा रहा है कि बीमार हैं. अस्वस्थ होने के बावजूद उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पूर्व पीएम के इस हाल में वोट डालने के लिए संसद पहुंचने पर लोगों को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद आ गयी.
वर्ष 2007 में राष्ट्रपति चुनाव में दिवंगत पूर्व प्रधानंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी व्हीलचेयर पर वोट डालने आये थे. अटल बिहारी वाजपेयी को चाहने वाले उन दिनों को याद कर रहे हैं. इसकी आज चर्चा हो रही है. उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह थे. इसलिए भी इस क्षण को याद किया जा रहा है.
अस्पताल से सीधे वोट डालने पहुंचे स्टालिन: राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार सुबह 10 बजे चेन्नई के सचिवालय में मतदान शुरू हो गया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को सोमवार सुबह अस्पताल से छुट्टी मिली. उन्होंने ने सबसे पहले वोट डाला. वह कोरोना से पीड़ित थे. पिछले सप्ताह कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे. इसके बाद उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
योगी आदित्यनाथ ने मतदान किया:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपना वोट डाला. राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहला वोट और दूसरा वोट संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने डाला. इसके बाद अन्य मंत्रियों व विधायकों ने अपने-अपने वोट डाले. विधान भवन में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए पड़ने वाले वोट को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतदान से पहले एक दिन पहले निर्वाचन आयोग की तरफ से भेजे गए ऑब्जर्वर राजीव सिंह ठाकुर विधान भवन पहुंचकर सभी तैयारियों का निरीक्षण किया और आयोग व विधानसभा के अफसरों, पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए. राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश विधान भवन के तिलक हाल में मतदान होगा.