नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति ने एक्स (पूर्व में) ट्विटर पर लिखा, "रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं. यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक है." उन्होंने देश में महिलाओं के लिए अधिक सुरक्षित माहौल बनाने का संकल्प लेने की भी अपील की.
अपनी शुभकामनाएं देते हुए, उपराष्ट्रपति ने एक्स पर लिखा, "रक्षा बंधन पर हार्दिक शुभकामनाएं! रक्षाबंधन प्यार के खूबसूरत बंधन का प्रतीक है जो भाइयों और बहनों को बांधता है." धनखड़ ने कहा, "इस शुभ अवसर पर, आइए हम अपनी 'नारी शक्ति' के साथ खड़े होने का संकल्प लें क्योंकि वे भारत को और अधिक गौरव पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह त्योहार हमारे जीवन में खुशियां बढ़ाए." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूली लड़कियों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया, दिल्ली में स्कूली लड़कियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी.
ये भी पढ़ें- |