दिल्ली

delhi

हिमाचल विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति

By

Published : Sep 14, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 1:33 PM IST

हिमाचल प्रदेश राज्य के दर्जे की स्वर्ण जयंती के अवसर पर राज्य विधानसभा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे. कोविंद राज्य विधानसभा को संबोधित करने वाले तीसरे राष्ट्रपति होंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ
राष्ट्रपति रामनाथ

शिमला :हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती समारोह की कड़ी में प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र 17 सितंबर को होगा. एक दिन के इस विशेष सत्र को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति सपरिवार 16 सितंबर को शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास पहुंचेंगे और 20 सितंबर तक यहीं पर रुकेंगे. अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे.

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने क्या कहा जानें-

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

परमार ने संवाददाताओं से कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती के अवसर पर शुक्रवार को सुबह 11 बजे राज्य विधानसभा को संबोधित करेंगे. कोविंद राज्य विधानसभा को संबोधित करने वाले तीसरे राष्ट्रपति होंगे.

इसे भी पढे़ं-राष्ट्रपति भवन के ऑडिटोरियम में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक आज, पीएम करेंगे अध्यक्षता

उन्होंने कहा कि तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और प्रणब मुखर्जी ने क्रमश 2003 और 2013 में राज्य विधानसभा को संबोधित किया था. उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायकों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्रियों शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल सहित सभी पूर्व विधायकों को विशेष सत्र में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

कुमार और धूमल सहित 93 पूर्व विधायकों ने विशेष सत्र में भाग लेने के लिए अपनी सहमति दे दी है. उन्होंने कहा कि राज्य के पांच सांसद और सात पूर्व सांसद भी सत्र में शामिल होंगे.

(पीटीआई)

Last Updated : Sep 16, 2021, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details