कटक : ओडिशा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को मेडिकल छात्रों से अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया. साथ ही कहा कि नयी दवाओं की खोज कर वे भी नोबेल पुरस्कार जीत सकते हैं. यहां स्थित श्रीराम चंद्र भांजा (एससीबी) मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि मौजूदा दवाओं का नुस्खा लिखना जितना महत्वपूर्ण है उतना ही नयी दवाओं को विकसित करना है. उन्होंने कहा, ‘‘आप में से जिन्हें अनुसंधान में रुचि है वे उसपर ध्यान केंद्रित करें. मुझे उम्मीद है कि अगर आप अनुसंधान जारी रखेंगे तो आयुर्विज्ञान में नयी दिशा की खोज कर सकते हैं और इसके लिए नोबेल पुरस्कार भी मिल सकता है.’’
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की पूरे देश में ख्याति है और आसपास एवं दूरदराज से लोग इलाज कराने आते हैं. उन्होंने कहा कि इस संस्थान के पूर्व छात्र पूरी दुनिया में फैले हैं और पुरस्कार जीत कर पूरे देश के लिए नाम कमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान दुनिया ने भारत की चिकित्सा क्षमता को देखा. राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘कोविड-19 ने पूरी मानवता को झकझोर दिया था. मैं भारत के चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों को जिंदगी बचाने के लिए धन्यवाद देती हूं.’’