शिमला: हिमाचल प्रदेश में शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास 'दि रिट्रीट' आज से आम लोगों के लिए खुल गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिमला में अपने दौरे के दौरान इसको खोलने का ऐलान किया था. इसके बाद आज औपचारिक तौर पर राष्ट्रपति निवास लोगों के लिए खुल गया है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले सैलानियों के लिए यह शिमला में आकर्षण का यह एक अतिरिक्त केंद्र बन गया है.
शिमला के मशोबरा क्षेत्र में स्थित राष्ट्रपति निवास 'दि रिट्रीट' आज से आम लोगों के लिए खुल गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिमला से वापसी से एक दिन पहले इस ऐतिहासिक इमारत को खोलने का ऐलान किया था. राष्ट्रपति 21 अप्रैल को सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुईं थीं. इसके दो दिनों तक इसको बंद रखा गया और आज से इसको खोल दिया गया है. ऐसे में आम लोग अब यहां भ्रमण कर सकेंगे.
अंग्रेजों के समय की 173 साल पुरानी इमारत है राष्ट्रपति निवास:मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास, 'दि रिट्रीट' को पूर्व में 'प्रेजीडेंशियल रिट्रीट' कहा जाता था. 173 वर्ष पुरानी इस ऐतिहासिक इमारत में अब देश-विदेश से आने वाले सैलानी यहां निर्धारित प्रवेश शुल्क पर यहां भ्रमण कर सकेंगे. यहां भारतीय नागरिकों के लिए 50 रुपये प्रति व्यक्ति और विदेशी नागरिकों के लिए 250 रुपये प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है. सभी सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए 30 जून तक प्रवेश निःशुल्क रखा गया है. राष्ट्रपति निवास सोमवार, राजपत्रित अवकाश एवं राष्ट्रपति के आगमन के दौरान आम जनता के लिए बंद रहेगा. बाकी दिनों यह आम लोगों के लिए खुला रहेगा.