दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

The Retreat Shimla: आम लोगों के लिए खुला राष्ट्रपति भवन 'दि रिट्रीट', यहां से करें ऑनलाइन बुकिंग - दि रिट्रीट न्यूज़

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मशोबरा के समीप स्थित 173 साल पुराना राष्ट्रपति निवास 'दि रिट्रीट' आज से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर... (The Retreat Shimla) (The retreat mashobra).

the retreat building shimla images
'दि रिट्रीट'

By

Published : Apr 23, 2023, 8:50 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास 'दि रिट्रीट' आज से आम लोगों के लिए खुल गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिमला में अपने दौरे के दौरान इसको खोलने का ऐलान किया था. इसके बाद आज औपचारिक तौर पर राष्ट्रपति निवास लोगों के लिए खुल गया है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले सैलानियों के लिए यह शिमला में आकर्षण का यह एक अतिरिक्त केंद्र बन गया है.

शिमला के मशोबरा क्षेत्र में स्थित राष्ट्रपति निवास 'दि रिट्रीट' आज से आम लोगों के लिए खुल गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिमला से वापसी से एक दिन पहले इस ऐतिहासिक इमारत को खोलने का ऐलान किया था. राष्ट्रपति 21 अप्रैल को सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुईं थीं. इसके दो दिनों तक इसको बंद रखा गया और आज से इसको खोल दिया गया है. ऐसे में आम लोग अब यहां भ्रमण कर सकेंगे.

अंग्रेजों के समय की 173 साल पुरानी इमारत है राष्ट्रपति निवास:मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास, 'दि रिट्रीट' को पूर्व में 'प्रेजीडेंशियल रिट्रीट' कहा जाता था. 173 वर्ष पुरानी इस ऐतिहासिक इमारत में अब देश-विदेश से आने वाले सैलानी यहां निर्धारित प्रवेश शुल्क पर यहां भ्रमण कर सकेंगे. यहां भारतीय नागरिकों के लिए 50 रुपये प्रति व्यक्ति और विदेशी नागरिकों के लिए 250 रुपये प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है. सभी सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए 30 जून तक प्रवेश निःशुल्क रखा गया है. राष्ट्रपति निवास सोमवार, राजपत्रित अवकाश एवं राष्ट्रपति के आगमन के दौरान आम जनता के लिए बंद रहेगा. बाकी दिनों यह आम लोगों के लिए खुला रहेगा.

ऐतिहासिक राष्ट्रपति निवास में ये है आकर्षण का केंद्र: पर्यटकों के लिए यह ऐतिहासिक भवन, राष्ट्रपति के जीवन से जुड़ी विभिन्न स्मृतियां, डाइनिंग हॉल और अन्य कलाकृतियां मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं. इसके अतिरिक्त हरियाली से भरपूर यहां के बागीचे, ट्यूलिप और अन्य सजावटी फूल इसकी सुंदरता को चार चांद लगा देते हैं. राष्ट्रपति निवास स्थित नेचर ट्रेल एवं बगीचों को भी सैलानियों और अन्य लोगों के लिए खुला रखा गया है. लोग राष्ट्रपति निवास के भ्रमण के लिए राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि शिमला के राष्ट्रपति निवास से पहले राष्ट्रपति निवास नई दिल्ली और हैदराबाद को भी आम लोगों के लिए खोला जा चुका है और वहां भारी संख्या में लोग परिसर में भ्रमण के लिए पहुंच रहे हैं. इसी को देखते हुए अब मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास को भी आम लोगों के लिए खोला गया है. राष्ट्रपति निवास में सैलानियों की सुविधा के लिए क्लॉक रूम, दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रैंप, कैफे, स्मारिका कक्ष, विश्राम स्थल, गाइड सहित प्राथमिक उपचार सुविधा भी प्रदान की गई है.

Read Also-हिमाचल बीजेपी की कमान फिर बिंदल के हाथ, MC शिमला और 2024 की चुनौती

Read Also-Mc shimla election 2023: भाजपा का घोषणा पत्र जारी, जनता से किए 21 वादे

ABOUT THE AUTHOR

...view details