दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

President Ramnath Kovind in Ujjain: उज्जैन पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आयुर्वेद महासम्मेलन का किया उद्घाटन - एमपी हिंदी न्यूज

मध्यप्रदेश के अपने तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उज्जैन पहुंचे. महामहिम ने कालिदास संस्कृत अकादमी में अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें महाअधिवेशन का उद्घाटन दीप जलाकर किया. इसके बाद राष्ट्रपति परिवार सहित महाकाल मंदिर जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे. उनके स्वागत के लिए महाकालेश्वर मंदिर को फूलों से सजाया गया है.

President Ramnath Kovind in Ujjain
President Ramnath Kovind in Ujjain

By

Published : May 29, 2022, 11:48 AM IST

उज्जैन।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने मध्य प्रदेश दौरे के तीसरे और आखिरी दिन परिवार संग उज्जैन पहुंचे गए हैं. राष्ट्रपति सुबह सेना के हेलीकॉप्टर से देवास रोड स्थित पुलिस लाइन हेलीपेड पर उतरे. वहां से वे कालिदास संस्कृत अकादमी पहुंचे और अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें महाधिवेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद राष्ट्रपति महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चन करेंगे, वे यहां करीब 45 मिनट रहेंगे. इस दौरान उनके भव्य स्वागत की तैयारियां की गई हैं. महाकालेश्वर मंदिर को फूलों से सजाया गया है. मंदिर परिसर के चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 मई से मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं और वे आज शाम 6 बजे इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.

Stop Harrasing Doctors: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मरीजों के परिजनों से बड़ी अपील, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार रोकें, MP में बनेगा योग आयोग

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: पुलिस लाइन हेलीपेड पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद और विधायक ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनके परिवार का स्वागत किया. राष्ट्रपति के महाकालेश्वर मंदिर में जाने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंदिर में आने वाले श्रद्धालु व कार्यक्रम स्थल में आने वाले मेहमानों की सघन चेकिंग की जा रही है. मंदिर परिसर में रेड कारपेट बिछाया गया है. फूलों से मंदिर की हर दीवार और द्वार को सजाया गया है. ड्रोन से भी सुरक्षा का जायजा लिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर आर्मी के कुछ कमांडो भी दिल्ली से बुलाए गए हैं. (President Kovind reached Ujjain) (Ramnath Kovind inaugurated Ayurveda Mahasammelan)

ABOUT THE AUTHOR

...view details