जबलपुर :देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 मार्च को दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. राष्ट्रपति सीधे जबलपुर पहुंचेंगे. जहां वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वहीं रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन 7 मार्च को दमोह रवाना होंगे, वहां भी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जबलपुर में प्रशासन अलर्ट पर है. प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं.
पढ़ें- केरल विधानसभा चुनाव : मेट्रो मैन को सीएम के रूप में पेश किए जाने पर भाजपा में संशय
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शेड्यूल
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह 9:40 पर जबलपुर के डुमना विमानतल पर पहुंचेंगे. जहां वे डुमना से सर्किट हाउस पहुंचेंगे.
- राष्ट्रपति दोपहर 11 बजे ज्यूडिशियल एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- राष्ट्रपति कार्यक्रम में करीब 1 घंटे रुकने के बाद 12 बजे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे.
- दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा.
- वहीं शाम 6:30 बजे सर्किट हाउस से नर्मदा तट ग्वारीघाट के लिए वे रवाना होंगे. जहां राष्ट्रपति संध्या नर्मदा महाआरती में शिरकत करेंगे.
- शाम 7:30 बजे के बाद मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के लिए रवाना होंगे.
- वहीं रात्रि भोज के बाद करीब 9 बजे सर्किट हाउस वापस जाएंगे.
- जबलपुर में रात्रि विश्राम करेंगे.
- दूसरे दिन 7 मार्च को सुबह करीब 10 बजे रामनाथ कोविंद दमोह के लिए रवाना होंगे.
- दमोह में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर करीब 1:30 बजे डुमना विमानतल पहुंचेंगे.
- जहां से करीब 2 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना.