दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश में विजय दिवस समारोह के साक्षी बने राष्ट्रपति कोविंद - M. Abdul Hameed

बांग्लादेश के ढाका में विजय दिवस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में कार्यक्रम में हिस्सा लिया. राष्ट्रीय परेड ग्राउंड में बांग्लादेश के राष्ट्रपति एम. अब्दुल हामिद ने परेड की समीक्षा की.

विजय दिवस
विजय दिवस

By

Published : Dec 16, 2021, 11:02 AM IST

Updated : Dec 16, 2021, 11:50 AM IST

ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुरुवार को विजय दिवस (Vijay Diwas) मनाया गया, जहां भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Of India Ram Nath Kovind) सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं. इस अवसर पर बांग्लादेश के राष्ट्रपति (President Of Bangladesh) एम. अब्दुल हामिद (M. Abdul Hameed) ने राष्ट्रीय परेड ग्राउंड में परेड की समीक्षा की.

उल्लेखनीय है कि 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने के लिए बुधवार को भारत के राष्ट्रपति कोविंद ढाका (President Kovind visits Dhaka) पहुंच गए थे, जहां उनका स्वागत गर्मजोशी के साथ किया गया था. कोविंद के आगमन पर 21 तोपों की सलामी दी गई थी. कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद और बेटी स्वाति कोविंद सहित एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ ढाका पहुंचे हैं.

राष्ट्रपति एम. अब्दुल हामिद ने परेड की समीक्षा की

पढ़ें :बांग्लादेश ने राष्ट्रपति कोविंद का गर्मजोशी से किया स्वागत, 50वें ‘विजय दिवस’ समारोह में होंगे शामिल

बांग्लादेश के राष्ट्रपति एम. अब्दुल हमीद ने अपनी पत्नी रशीदा खानम के साथ ढाका के हजरत शाह जलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोविंद की अगवानी की थी.

इसके बाद राष्ट्रपति कोविंद एक काफिले में राजधानी के बाहरी इलाके सावर में राष्ट्रीय स्मारक तक गए थे.

बता दें कि, कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद से राष्ट्रपति कोविंद की यह पहली विदेश यात्रा है. वह यहां बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. घनिष्ठ संबंधों को प्रदर्शित करते हुए भारत 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की 50वीं वर्षगांठ की याद में कई कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रहा है. इसी युद्ध के बाद बांग्लादेश अस्तित्व में आया था.

Last Updated : Dec 16, 2021, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details