ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुरुवार को विजय दिवस (Vijay Diwas) मनाया गया, जहां भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Of India Ram Nath Kovind) सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं. इस अवसर पर बांग्लादेश के राष्ट्रपति (President Of Bangladesh) एम. अब्दुल हामिद (M. Abdul Hameed) ने राष्ट्रीय परेड ग्राउंड में परेड की समीक्षा की.
उल्लेखनीय है कि 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने के लिए बुधवार को भारत के राष्ट्रपति कोविंद ढाका (President Kovind visits Dhaka) पहुंच गए थे, जहां उनका स्वागत गर्मजोशी के साथ किया गया था. कोविंद के आगमन पर 21 तोपों की सलामी दी गई थी. कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद और बेटी स्वाति कोविंद सहित एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ ढाका पहुंचे हैं.
पढ़ें :बांग्लादेश ने राष्ट्रपति कोविंद का गर्मजोशी से किया स्वागत, 50वें ‘विजय दिवस’ समारोह में होंगे शामिल