नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 नवंबर से दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर जाएंगे. राष्ट्रपति भवन द्वारा शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई.
बयान के अनुसार, राष्ट्रपति रविवार को हरिद्वार में पतंजलि विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे.
बयान के अनुसार, उसी शाम, वह (राष्ट्रपति) ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे.