भोपाल। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को यहां कहा कि मरीजों और उनके परिजनों को डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए क्योंकि स्वास्थ्य कर्मी भी इंसान हैं. कभी-कभी गलतियां वो भी कर सकते हैं. राष्ट्रपति भोपाल में बुनियादी स्वास्थ्य ढांचे को समर्पित करने के मौके पर बोल रहे थे. यहां उन्होने कुल मिलाकर 399.72 करोड़ रुपये की लागत वाली भविष्य की परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस मौक पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि डॉक्टर मरीजों के जीवन को बचाने के लिए बहुत सावधानी और जिम्मेदारी के साथ काम करते हैं. (Stop Harrasing Doctors)
president urges stop misbehave doctors डॉक्टर भी इंसान हैं: राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, "डॉक्टर एक-एक मरीज की जान बचाने के लिए बड़ी सावधानी और जिम्मेदारी से काम करते हैं. उन पर काम का बोझ होता है. इसके बावजूद कुशल डॉक्टर हर परिस्थिति में पूरी लगन और सावधानी से काम करते हैं. लेकिन कई बार डॉक्टरों के खिलाफ बदसलूकी की घटनाएं भी सामने आती हैं.यह समझना चाहिए कि डॉक्टर भी इंसान हैं और वे गलतियाँ भी कर सकते हैं. इस प्रकार, रोगियों और उनके रिश्तेदारों को धैर्य और संयम दिखाना चाहिए" (president urges stop misbehave doctors)
चिकित्सा पर्यटन आय का जरिया: उन्होंने कहा कि वह विदेशों का दौरा करते हैं और भारतीय मूल के डॉक्टरों से मिलते हैं, जिनका उन देशों में बहुत सम्मान है. राष्ट्रपति ने डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक्स सहित स्वास्थ्य कर्मियों को उनके अपार योगदान और COVID-19 महामारी के दौरान जनता को राहत प्रदान करने के लिए अथक परिश्रम के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि विदेशों से लोग अब इलाज के लिए भारत आ रहे हैं, जिसने देश को मेडिकल टूरिज्म हब बना दिया है. राष्ट्रपति कोविंद ने जोर देकर कहा, "यदि स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं का विस्तार होता है और उन्नत केंद्र बनते हैं, तो देश के लोगों को लाभ मिलेगा. चिकित्सा पर्यटन के विस्तार से और अधिक विदेशी मुद्रा आएगी."
President In Bhopal: राष्ट्रपति ने दी नसीहत - योग को लेकर भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, इसे मजहब से जोड़कर न देखें
एमपी में बनेगा योग आयोग: इस मौके पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई घोषणाएं की. उन्होने एलान किया कि एमपी में सरकार योग आयोग बना रही है और जल्द इसके गठन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. सीएम ने कहा कि माडर्न एज्यूकेशन के मामले में मध्य प्रदेश देश के बाकी राज्यों से पीछे नहीं रहेगा. सरकार इसके लिए काफी कोशिशें कर रही है और उसके परिणा भी आएंगे. शिवराज ने जानकारी दी कि एमपी के शहरी इलकों में संजीवनी क्लीनिक खुलेंगे. (sanjivani clinics starts shortly in mp) (shivraj government to constitute yoga ayog)