नई दिल्ली:आज देश में पारसी नववर्ष मनाया जा रहा है. इस दिन पारसी समुदाय अग्नि को चंदन की लकड़ी समर्पित करते हैं और एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं. दरअसल पारसी नव वर्ष (Parsi new year) पारसी समुदाय (Parsi community) के लिए बेहद आस्था का विषय है. इस दिन को पारसी समुदाय के लोग उत्साह के साथ मनाते हैं. वहीं, इस मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी पारसी समुदाय के लोगों को नव वर्ष नवरोज के अवसर पर बधाई दी है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि नवरोज़ मुबारक! पारसी समुदाय के लोगों ने देश विकास के कई पहलुओं में अपार योगदान दिया है. पारसी नव वर्ष सभी के जीवन में एकता, समृद्धि और खुशियां लाए और हमारे नागरिकों के बीच सद्भाव और बंधुत्व की भावना को और मजबूत करे.
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी किया ट्वीट
वहीं, इस मोके पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी ट्वीट कर बधाई दी. नायडू ने ट्विटर पर लिखा कि महान पारंपरिक उत्सव के साथ मनाया जाने वाला नवरोज सभी के लिए बंधुत्व, करुणा और सम्मान की भावना का प्रतीक है. आने वाला साल हमारे जीवन में समृद्धि और खुशियां लाए.