दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पारसी नववर्ष पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं, कहा- देश के विकास में समुदाय का है खास योगदान

पारसी नववर्ष पर राष्ट्रपति कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दी शुभकामनाएं, कहा- देश के विकास में समुदाय का है खास योगदान

parsi new year navroz
parsi new year navroz

By

Published : Aug 16, 2021, 12:37 PM IST

नई दिल्ली:आज देश में पारसी नववर्ष मनाया जा रहा है. इस दिन पारसी समुदाय अग्नि को चंदन की लकड़ी समर्पित करते हैं और एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं. दरअसल पारसी नव वर्ष (Parsi new year) पारसी समुदाय (Parsi community) के लिए बेहद आस्था का विषय है. इस दिन को पारसी समुदाय के लोग उत्साह के साथ मनाते हैं. वहीं, इस मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी पारसी समुदाय के लोगों को नव वर्ष नवरोज के अवसर पर बधाई दी है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि नवरोज़ मुबारक! पारसी समुदाय के लोगों ने देश विकास के कई पहलुओं में अपार योगदान दिया है. पारसी नव वर्ष सभी के जीवन में एकता, समृद्धि और खुशियां लाए और हमारे नागरिकों के बीच सद्भाव और बंधुत्व की भावना को और मजबूत करे.

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी किया ट्वीट

वहीं, इस मोके पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी ट्वीट कर बधाई दी. नायडू ने ट्विटर पर लिखा कि महान पारंपरिक उत्सव के साथ मनाया जाने वाला नवरोज सभी के लिए बंधुत्व, करुणा और सम्मान की भावना का प्रतीक है. आने वाला साल हमारे जीवन में समृद्धि और खुशियां लाए.

पीएम मोदी ने भी दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि पारसी नव वर्ष की बधाई. सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य से भरे साल के लिए प्रार्थना. भारत विभिन्न क्षेत्रों में पारसी समुदाय के उत्कृष्ट योगदान का सम्मान करता है. नवरोज मुबारक!

बता दें, अगस्त माह में पारसी समाज का नववर्ष मनाया जाता है. इस वर्ष यह त्योहार 16 अगस्त को मनाया जा रहा है. पारसी नववर्ष को 'नवरोज' कहा जाता है.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details