दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑनलाइन होगा एएमयू शताब्दी समारोह, राष्ट्रपति कोविंद के शामिल होने की संभावना

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस महीने आयोजित होने वाले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ऑनलाइन शताब्दी समारोह में शामिल हो सकते हैं. इस बात की जानकारी एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर ने दी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By

Published : Dec 1, 2020, 6:23 PM IST

अलीगढ़ : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की इस महीने के अंत में आयोजित होने वाले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के ऑनलाइन शताब्दी समारोह में शिरकत करने की संभावना है.

एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रपति कोविंद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित होने वाले एएमयू के शताब्दी समारोह में हिस्सा ले सकते हैं.

विश्वविद्यालय की शुरुआत के 100 साल पूरे होने पर एएमयू बिरादरी को लिखे खुले पत्र में प्रोफेसर मंसूर ने कहा कि एक दिसंबर 1920 को तत्कालीन सरकार ने एएमयू की स्थापना संबंधी गजट अधिसूचना जारी की थी.

उन्होंने कहा कि शुरू में विश्वविद्यालय प्रशासन ने एएमयू की स्थापना के 100 साल पूरे होने का जश्न एक महीने तक मनाने का फैसला किया था, लेकिन कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस कार्यक्रम को मजबूरन बहुत संक्षिप्त करना पड़ा.

पढ़ें -ऑनलाइन सुनवाई के दौरान बिना कमीज नजर आया व्यक्ति, कोर्ट ने नाराजगी जताई

एएमयू के प्रवक्ता राहत अबरार ने बताया कि विश्वविद्यालय के सदी समारोह के ऑनलाइन आयोजन के दौरान एक कॉफी टेबल बुक के जरिए विश्वविद्यालय का चित्रात्मक इतिहास जारी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details