कानपुर:राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर पहुंच रहे हैं. राष्ट्रपति विशेष विमान से दोपहर 12.40 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां 10 मिनट रुकने के बाद वह अपने गांव परौंख चले जाएंगे. इसके अलावा भी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से लखनऊ जाएंगे और उसके बाद राष्ट्रपति के गांव परौंख पहुंचेंगे. महामहिम और प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यानाथ गुरुवार को कानपुर पहुंचे. कानपुर जिला प्रशासन ने वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी रूट पर सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
पैतृक गांव जाएंगे राष्ट्रपति: राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द दोपहर 12.40 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेंगे और यहां से वह कानपुर देहात जनपद के गांव परौंख में स्थित मूल निवास जाएंगे. परौंख में कई घंटे रुकेंगे. इसके बाद वह शाम चार बजकर 35 मिनट पर वापस चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. सर्किट हाउस में वह रात्रि विश्राम करेंगे और इससे विशिष्ट अतिथियों से मुलाकात भी करेंगे. अगले दिन यानी चार जून को सुबह 10 बजे सिविल लाइंस स्थित मर्चेंट चैम्बर में संस्था के 90 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
आज परौंख पहुंचेंगे सीएम योगी:तीन जून को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के कानपुर आगमन कार्यक्रम को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ 2 जून यानी आज सुबह 10 बजे राष्ट्रपति के गांव परौख पहुंच रहे हैं. वह यहां पुलिस विभाग व उच्च अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक करेंगे. 3 जून को राष्ट्रपति की परौंख की सभा को लेकर पुलिस प्रशासन ने पार्किंग एडवाइजरी के साथ रूट मानचित्र भी जारी कर दिया है.