दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

न्याय, स्वतंत्रता के मूल्यों पर आधारित समाज के निर्माण का संकल्प लें : राष्ट्रपति - राष्ट्रपति ने देशवासियों को क्रिसमस की पूर्वसंध्या पर दी बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को क्रिसमस की पूर्वसंध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी और प्रभु ईसा मसीह के आदर्शो और शिक्षा को अपने जीवन में अपना कर न्याय एवं स्वतंत्रता के मूल्यों पर आधारित समाज के निर्माण का संकल्प लेने की अपील की.

President ramnath kovind
राष्ट्रपति

By

Published : Dec 24, 2021, 9:49 PM IST

नई दिल्ली:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को क्रिसमस की पूर्वसंध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी और प्रभु ईसा मसीह के आदर्शो और शिक्षा को अपने जीवन में अपना कर न्याय एवं स्वतंत्रता के मूल्यों पर आधारित समाज के निर्माण का संकल्प लेने की अपील की.

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि ईसा मसीह के जन्मदिवस के अवसर पर क्रिसमस मनाया जाता है. यह त्योहार लोगों के जीवन में शांति, सौहार्द और करूणा का भाव अभिप्रेरित करता है तथा समाज में एकता और भाईचारे को प्रोत्साहित करता है.

राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, कोविंद ने कहा कि ईसा मसीह का प्रेम और करूणा का संदेश आज भी सम्पूर्ण मानवता को प्रेरित करता है. उन्होंने कहा,'इस अवसर पर हम ऐसे समाज के निर्माण का संकल्प लें जो हमारे जीवन में ईसा मसीह के आदर्शो एवं शिक्षा को अपनाकर न्याय एवं स्वतंत्रता के मूल्यों पर आधारित समाज के निर्माण का हो.' राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि क्रिसमस के इस पावन अवसर पर वे देशवासियों खासकर ईसाई भाई बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details