दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में ईद-उल-फितर का जश्न मनाया जा रहा है. मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आवाम को ट्वीट कर ईद की मुबारकबाद दी है.

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति

By

Published : May 14, 2021, 10:29 AM IST

नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच आज देश के विभिन्न हिस्सों में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आवाम को ईद की मुबारकबाद दी है. राष्ट्रपति कोविंद ने ईद के मौके पर ट्वीट कर बधाई दी.

उन्होंने कहा कि यह त्योहार आपसी भाईचारे और मेल-जोल की भावना को मजबूत करने तथा स्वयं को मानवता की सेवा करने के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है. उन्होंने कोविड-19 से निपटने के लिए नियमों का पालन और सभी समाज व देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लेने का आह्वान किया.

पढ़ेंःकोरोना का कहर- देश के इन राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-फितर के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और कामना की कि कोविड-19 महामारी का सामना कर रहा देश जल्द ही इस संकट से उबरे और सामूहिक प्रयासों से मानव कल्याण के लिए काम करे.

मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं. सभी के उत्तम स्वास्थ्य और कुशलक्षेम की कामना करता हूं. अपने सामूहिक प्रयासों से ही हम वैश्विक महामारी से निजात पाने की और मानव कल्याण की कामना करते हैं. ईद मुबारक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details