नई दिल्ली :देश केराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को राष्ट्र को संबोधित किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से आजादी मिली. हमें गांधी जी की प्रेरणा से आजादी मिली है. उन्होंने कहा कि सभी देशवासी बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दें.
राष्ट्रपति ने कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी की दूसरी लहर की विभिषिका से अभी हम उबर नहीं पाए हैं. हमने इतिहास का सबसे बड़ा टीकाकरण शुरु कर दिया. यह अभूतपूर्व संकट का समय था. मैं सभी पीड़ित परिवारों के साथ हैं. सामूहिक संकल्प की वजह से दूसरी लहर में कमी देखी जा रही है. सभी चिकित्सकों, नर्सों की वजह से हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
हमने स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम किया है और यह जारी है. इस असाधारण अभियान में दुनिया के देशों ने उदार हृदय से सहायता की. हमारे देशवासी राहत की सांस ले रहे हैं, हम सभी को लगातार सावधानी की जरुरत है. वैक्सीन सुरक्षा का सर्वोत्तम उपकरण है. मेरा आग्रह है कि सभी देशवासी प्रोटोकॉल के साथ वैक्सीन लगवा लें.
सरकार जरुरतमंदों के साथ संवेदनशील रही है, सरकार ने राहत के लिए बहुत से कदम उठाए. 80 करोड़ लोगों को राशन दिवाली तक दी जा रही है. मुझे इस बात की खुशी है कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रगति जारी है. ग्रामीणों के जीवन को सुगम बनाने के लिए आधारभूत संरचना उपलब्ध कराई जा रही है. भारत गांवों में बसता है, सरकार की योजनाएं ग्रामीणों का जीवन बेहतर बना रही है.
सरकार द्वारा पर्यावरण के अनुकूल सौर उर्जा की विश्व व्यापी प्रशंसा हो रही है. जन कल्याण की योजनाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है, कृषि मार्केटिंग से किसान और भी सशक्त होंगे. प्यारे देशवासियों जम्मू कश्मीर में नवजागरण दिखाई दे रही है, मैं जम्मू के निवासियों विशेषकर युवाओं से इसका लाभ उठाने का आग्रह करता हूं.