दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति कोविंद ने रामायण कॉन्क्लेव का किया शुभारंभ, बोले- राम के बिना अयोध्या, अयोध्या नहीं - राष्ट्रपति की अयोध्या यात्रा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने चार दिवसीय दौरे के बीच रामनगरी अयोध्या पहुंचे. इस शहर के संदर्भ में भगवान राम की महत्ता पर जोर देते हुए राष्ट्रपति ने कहा, राम के बिना अयोध्या, अयोध्या नहीं है. जहां राम है वहीं अयोध्या है. भगवान राम इस शहर में स्थायी रूप से रहते हैं और अत: सच्चे मायनों में यह स्थान अयोध्या है.

Live Update
Live Update

By

Published : Aug 29, 2021, 12:33 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 7:17 PM IST

अयोध्या : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी सविता कोविंद के साथ रविवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. अयोध्या पहुंचने पर सीएम योगी ने अंग वस्त्र भेंट कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राम नगरी में भव्य स्वागत किया. जिसके बाद राष्ट्रपति ने स्वागत कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी गणमान्य लोगों से मुलाकात की.

आरती के करते राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति ने रामायण कॉन्क्लेव का किया शुभारंभ

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अयोध्या के राम कथा पार्क में 65 दिनों तक चलने वाले रामायण कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम 29 अगस्त से शुरू होकर 1 नवंबर तक चलेगा. अयोध्या के राम कथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उनकी पत्नी सविता कोविंद, प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, रेल राज्य मंत्री दर्शना विक्रम, पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी मौजूद रहे.

राष्ट्रपति कोविंद

मंच से कई परियोजनाओं का राष्ट्रपति ने किया शुभारंभ

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अयोध्या के विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया. इस मौके पर अयोध्या पर आधारित पोस्टल का शुभारंभ भी राष्ट्रपति ने किया. मंच पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद का प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों ने परंपरागत रूप से स्वागत किया. इस मौके पर प्रख्यात लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने सबरी गीत भी प्रस्तुत किया. कार्यक्रमों की कड़ी में रामायण कॉन्क्लेव के थीम सॉन्ग को भी प्रस्तुत किया गया.

'बिना राम के अयोध्या का अस्तित्व नहीं'

राष्ट्रपति के स्वागत को तैयार रामनगरी

रामायण कॉन्क्लेव के शुभारंभ के मौके पर सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए. इसी कड़ी में अध्यक्षीय संबोधन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रामायण कॉन्क्लेव योजना के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और इस योजना में शामिल सभी सदस्यों का धन्यवाद देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रामायण की चौपाइयां पढ़ते हुए अयोध्या के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि बिना राम के अयोध्या की परिकल्पना नहीं की जा सकती. अयोध्या के कण-कण में राम बसते हैं. श्रीरामचरितमानस हमारे जीवन का आधार है. रामायण में लिखी 11 पंक्तियां व्यक्ति के जीवन को सन्मार्ग की ओर ले जाती हैं जिस प्रकार से रामायण कॉन्क्लेव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है निश्चित रूप से आम जनमानस के बीच रामायण को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया जा सकेगा. मैं इस आयोजन के लिए प्रदेश सरकार को बधाई देता हूं

रामकथा है विश्वव्यापी

उन्हाेंने कहा कि इस रामायण कॉन्क्लेव की सार्थकता सिद्ध करने हेतु यह आवश्यक है कि राम-कथा के मूल आदर्शों का सर्वत्र प्रचार-प्रसार हो और सभी लोग उन आदर्शों को अपने आचरण में ढालें. समस्त मानवता एक ही ईश्वर की संतान है. यह भावना जन-जन में व्याप्त हो. यही इस आयोजन की सफलता की कसौटी है. इस संदर्भ में रामचरित मानस की एक अत्यंत लोकप्रिय चौपाई का, मैं उल्लेख करना चाहूंगा.

सीय राममय सब जग जानी,

करउँ प्रनाम जोरि जुग पानी।

राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारी

इस पंक्ति का भाव यह है कि हम पूरे संसार को ईश्वरमय जानकर सभी को सादर स्वीकार करें. हम सब, प्रत्येक व्यक्ति में सीता और राम को ही देखें. राम सबके हैं, और राम सब में हैं. आइए, हम सब इस स्नेहपूर्ण विचार के साथ अपने दायित्वों का पालन करें.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का यूपी दौरा

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य को लेकर जानकारी भी ली. अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने पर स्टेशन परिसर के बाहर लगे सांस्कृतिक मंच पर लिल्ली घोड़ी नृत्य प्रदर्शन के जरिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया गया.

राष्ट्रपति ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए

आरती करते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने परिवार के साथ रविवार को यहां श्री राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन किए. पुजारियों के मंत्रोच्चार के जाप के बीच उन्होंने पूजा-अर्चना और आरती भी की. मंदिर के पुजारी ने राष्ट्रपति को एक शॉल भेंट की और राष्ट्रपति ने उनसे संक्षिप्त बातचीत की. इसके बाद उन्होंने एक पौधा लगाया. कोविंद को राम मंदिर की एक लघु प्रतिकृति भी भेंट की गई.

राष्ट्रपति कोविंद ने की आरती

राष्ट्रपति ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ हनुमानगढ़ी मंदिर का दौरा भी किया और पूजा-अर्चना की. हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति को गुलाबी रंग की पगड़ी भेंट की गई.

पत्नी के साथ पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की पूजा-अर्चना

इस अवसर पर उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद थे. शहर में लोग अपने घरों की छतों पर राष्ट्रपति की झलक पाने के लिए खड़े देखे गए.

इसे भी पढें-राष्ट्रपति के स्वागत के लिए अयोध्या तैयार, सुरक्षा में 3,000 पुलिसकर्मी तैनात

Last Updated : Aug 29, 2021, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details