कुल्लू:देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने हिमाचल दौरे के दूसरे दिन लाहौल स्पीति के सिस्सू (President Ram Nath Kovind visited Atal Tunnel) पहुंचे. शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने परिवार के साथ सिस्सू हेलीपैड (Sissu Helipad Lahaul) पर उतरे. जहां पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. यहां पहुंचते ही राष्ट्रपति का स्वागत लाहौल की परंपरा के साथ किया गया. वहीं राष्ट्रपति ने भी लाहौल की वादियों को निहारते हुए इसकी खूब सराहना की और परिवार के साथ तस्वीरें खिंचवाई.
इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला लाहौल की ओर रवाना हुआ. जहां राष्ट्रपति ने अटल टनल का दीदार किया. इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें अटल टनल की खूबियों के बारे में बताया. वहीं राष्ट्रपति टनल के साउथ पोर्टल पर भी पहुंचे जहां पर बीआरओ के द्वारा टनल के निर्माण कार्यों के बारे में भी चित्र के माध्यम से जानकारी दी गई थी. अटल टनल की खूबियों के बारे में बात करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि इससे पहले भी वो एक बार कुल्लू आ चुके हैं, लेकिन तब लाहौल घाटी का दौरा नहीं कर पाए थे. आज वो अपने परिवार के साथ लाहौल घूमने आए हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि अटल टनल आने वाला भविष्य है. अटल टनल के माध्यम से जहां लाहौल घाटी का जनजीवन सामान्य हुआ है, वहीं देश की सुरक्षा में भी अटल टनल अपनी अहम भूमिका निभा रही है.