दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज वाराणसी पहुंचेंगे राष्ट्रपति, पहली बार गंगा आरती में होंगे शामिल - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को ध्यान में रखते हुए बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय निजी दौरे पर आज वाराणसी आ रहे हैं.

रामनाथ कोविंद
रामनाथ कोविंद

By

Published : Mar 13, 2021, 7:58 AM IST

07:21 March 13

गंगा आरती में शामिल होंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

गंगा आरती में शामिल होंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

वाराणसी में 13 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शाम लगभग चार बजे पहुंचेंगे. इसके बाद वह वाराणसी में गंगा आरती, विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे. जिसे लेकर गंगा घाट पर तैयारियां शुरू हो गई हैं और नियमित गंगा आरती करने वाली संस्था गंगा सेवा निधि की तरफ से पूरे घाट को भव्य रूप से सजाया जा रहा है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहली बार परिवार के साथ काशी आ रहे हैं. काशी आगमन पर उनके पूरे परिवार को इस धार्मिक नगरी की भव्य आरती से रूबरू कराने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. 

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि काशी की गंगा आरती विश्व प्रसिद्ध है. उन्होंने बताया कि 13 मार्च को नित्य होने वाली सांध्य कालीन आरती में राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए पूरे गंगा आरती वाले घाट को माला फूल और रोशनी से सजाया जा रहा है. 

इसके साथ ही घाट पर दिए जलाए जाएंगे. नियमित होने वाली गंगा आरती में सात अर्चक की जगह नौ अर्चक शामिल होंगे. उनके पीछे रिद्धि सिद्धि देव कन्याओं के रूप में मौजूद रहेंगी. कुल अट्ठारह युवतियों को रिद्धि सिद्धि के रूप में हर अर्चक के पीछे दो की संख्या में रखा जाएगा.

भव्य गंगा आरती की शुरुआत से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परिवार के साथ गंगा पूजन भी करेंगे. गंगा पूजन को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार को गंगा सेवा निधि में मौजूद लगभग 40 से ज्यादा सदस्यों से लेकर गंगा आरती करने वाले अर्चक और अन्य लोगों का कोविड टेस्ट भी संपन्न कराया गया है, ताकि कहीं से कोई दिक्कत परेशानी पैदा न हो. 

06:56 March 13

राष्ट्रपति का वाराणसी दौरा

वाराणसी : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय निजी दौरे पर आज काशी आ रहे हैं. राष्ट्रपति के आगमन को ध्यान में रखते हुए लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसएल की बैठक की गई. वहीं एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया.

सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती

एयरपोर्ट के चारों तरफ पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं सीआईएसएफ जवानों के द्वारा रैंडम चेकिंग बढ़ा दिया गया है. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 3ः40 बजे विशेष विमान से राष्ट्रपति एयरपोर्ट पहुचेंगे, जहां पर उनका स्वागत किया जाएगा. इसको देखते हुए एयरपोर्ट पर एएसएल की बैठक की गई, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस, एडमिनिस्ट्रेशन, एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस की टीम मौजूद रही.

पढ़ें :-दामोह में राष्ट्रपति कोविंद बोले, हस्तशिल्प को बढ़ावा देना चाहिए

एयरपोर्ट पर खुफिया तैनात

बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रपति के आगमन को लेकर व्यवस्थाओं सहित सुरक्षा पर विचार विमर्श कर प्लान तैयार किया गया और सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए एयरपोर्ट पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. वहीं एयरपोर्ट पर खुफिया एजेंसियों के द्वारा संदिग्धों पर भी नजर रखा जा रहा है. किसी पर भी सन्देह होने पर तत्काल जांच सहित पूछताछ की जा रही है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details